Wednesday, December 28, 2011

चार गुना बढ़े नकली नोट, ऐसे करें असली और नकली में फर्क!


भोपाल. राजधानी में नकली नोटों का चलन साल दर साल बढ़ता जा रहा है? हां, कम से कम सरकारी आंकड़े तो इसकी पुष्टि करते नजर आ रहे हैं। पिछले चार सालों में यहां नकली नोटों की बरामदगी करीब 4 गुना हो चुकी है।

हाल ही में झाबुआ में नकली नोट छापने वाले एक व्यक्ति को सजा सुनाई गई। भास्कर ने जब राजधानी में नकली नोटों के चलन की पड़ताल की तो सामने आया कि बीते वित्तीय वर्ष में ही यहां २६ लाख २६ हजार रुपए के नकली नोट पकड़े जा चुके हैं।

हालांकि जानकारी के अभाव में आम आदमी नकली नोट की पहचान होते ही उससे पिंड छुड़ाने की जुगत में लग जाता है, जबकि बैंक के कर्मचारी ग्राहक नाराज न हो जाए इस डर से नकली नोट उसे वापस कर देते हैं या फिर उसे फाड़कर दूसरा नोट मांग लेते हैं।

बैरागढ़ में सबसे ज्यादा चलन

बैरागढ़ और कोहेफिजा में नकली नोट की समस्या सबसे अधिक है। यहां की बैंक शाखाओं में बल्क में आने वाले 100 और 500 रुपए के नोट कई बार नकली निकलते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में लीपापोती होती रहती है।

इधर, आरबीआई ने जिन बैंकों को करंसी चेस्ट (तिजोरियां) उपलब्ध करा रखे हैं, वहां अत्याधुनिक मशीनों से नोट की शॉर्टिग होती है। इसलिए बैंकों का दावा है कि एटीएम से नकली नोट मिलने की संभावना काफी कम होती है।

क्या है नियम

किसी बैंक की शाखा में पहुंचे ग्राहक के पास नकली नोट निकलता है तो बैंककर्मी को तत्काल उस पर सील लगाकर ग्राहक के हस्ताक्षर लेना चाहिए। यहां ग्राहक का दायित्व है कि वह बैंक को बताए कि उसे यह नोट कहां से मिला ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह नोट कहां से आया।

नोडल थाने भी बने

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सालभर पहले हर जिले में नकली नोटों के मामलों निपटाने के लिए एक नोडल थाना बनाया गया है। भोपाल में एमपी नगर थाने को नोडल थाना बनाया है। इस थाने में इसके लिए अधिकृत पुलिस अधिकारी की ये जिम्मेदारी है कि वह बैंक अफसरों के साथ मीटिंग करें और नकली नोटों पर नजर रखें।

हमारी बैंक के सभी कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि अगर कोई ग्राहक नकली नोट लेकर आता है तो उसे तत्काल जब्त कर लिया जाए। जोनल ऑफिस में इसकी निगरानी के लिए एक अलग प्रकोष्ठ बना है।

- विजय रांगणोकर, पीआरओ, एसबीआई

हम बैंक में पैसा जमा कराने

जाएं और गड्डी से नकली नोट निकल आए तो कैशियर वह नोट फाड़कर उनकी जगह दूसरे नोट मांग लेता है।

- राजेंद्र कोठारी, पूर्व स्थानीय डॉयरेक्टर, पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स

कैसे जानें नोट असली या नकली

जब भी कोई नया नोट चलन में आता है तो आरबीआई उसकी स्पेशल पहचान जारी करती है। किसी भी ब्लू लाइट वाले अल्ट्रावायलेट लैंप की रोशनी में जब नोट को देखा जाता है तो उसकी विशेष पहचान के सभी चिह्न साफ दिखाई देते हैं। अगर कोई चिह्न उसमें न दिखाई दे तो समझ लीजिए कि यह नोट नकली है। हर बैंक के कैशियर के पास यह लैंप उपलब्ध होता है। वहां नोट की पहचान की जा सकती है।

Tuesday, December 27, 2011

अगर आप घी खाने से बचते हैं, तो आज से खाना शुरू कर दें क्योंकि...


घी भारतीय व्यंजनों,आयुर्वेदिक औषधियों का पुरातन काल से ही एक घटक रहा है, आयुर्वेद के ग्रंथों में तो घी के कई औषधीय महत्व को बताया गया है। कहा तो यहाँ तक गया है कि घी को अन्य औषधि से सिद्धित करने पर यह अपने गुणों को न छोडते हुए उस औषधि के गुणों को भी अपने अन्दर समाहित कर लेता है- है न कमाल की बात ,ये तो अनुकरणीय भी है,फिर डर कैसा ?

भारतीय गृहणियां इसे एक विशेष विधि से बनाती हैं, जिनमे गाय के दूध को लकड़ी या मिट्टी के बर्तन में रखकर पहले दही में बदला जाता है,अब दही को मथकर मक्खन प्राप्तकर धीरे-धीरे उबाल कर तबतक पकाया जाता है, जब तक मक्खन में स्थित दूध के ठोस कण तले में न बैठ जाएँ और फेन भाग ऊपर न आ जाय, इसके बाद फेन को सावधानी से चम्मच से अलग कर घी को भी चम्मच से साफ बर्तन में अलग कर लिया जाता है। ठंडा होने पर बर्तन का ढक्कन अच्छी तरह से बंद कर दिया जाता है,बस ध्यान रहे घी को कभी भी फ्रिज में न रखें। आयुर्वेद की कई दवाओं में 'घी ' का प्रयोग होता है तथा इस हेतु गाय के घी को श्रेष्ठ माना गया है।



आयुर्वेद के इन औषधियों को औषधिसिद्धित घृत के नाम से जाना जाता है जो निम्न हैं : फलघृत :-खून को बढाने वाला,बंध्या स्त्री को संतान्योग्य बनानेवाला।त्रिफलादीघृत :सभी प्रकार के उदर एवं कृमी रोगों को दूर करने वाला।वृहतकल्याणकघृत :गर्भ न ठहरने वाली स्त्री के लिए अत्यंत उपयोगी औषधि। अशोकघृत : लूकोरीया,कमर दर्द आदि में लाभकारी औषधि।

नवीनघृत :रुचिकारक,तृप्तिकारक,दुर्बलता दूर करने वाला,पुराणघृत या पुराना घी:10 वर्ष पुराना घी जुखाम ,खांसी ,मूर्छा,त्वक विकार ,उन्माद (पागलपन ) और अपस्मार (मिर्गी ) आदि रोगों में फयदेमंद ,पञ्चतिक्तघृत :त्वचा रोगों में प्रभावी होता है। आयुर्वेद मत से गाय का घी अन्य सभी घी की अपेक्षा स्वादिष्ट,बुद्धि ,कान्ति,स्मरणशक्ति को बढाने वाला,वीर्यवर्धक ,अग्निदीपक,पाचक ,यौवन को स्थिर रखने वाले गुणों से युक्त होता है, तो यूँ ही नहीं खाया जाता रहा है घी सदियों से ,बस आवश्यकता है शुद्ध एवं संयमित मात्रा में सेवन की।

Sunday, December 25, 2011

बैंक में खाता रखने वालों को होगा फायदा


आरबीआई ने बैंकों को नया फरमान जारी किया है जिसके तहत बैंक में खाता रखने वाले लोगों को बड़ा फायदा होगा। आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वो खाता बंद करने वालों से किसी तरह का कोई शुल्क न वसूले। आरबीआई ने कहा कि वो आम लोगों तक आधुनिक बैंक सुविधाएं पहुंचाना चाहता है और अगर कोई व्यक्ति नौकरी बदलने या किसी दूसरे कारण से अपना खाता बंद करवाना चाहता है तो उसपर कोई शुल्क न वसूला जाए।

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर केसी चक्रवर्ती ने कहा कि बैंक उस सेवा की फीस कैसे वसूल सकता है जो वो दे ही नहीं रहा खाता बंद करने का मतलब है सेवा बंद करना और ऐसे में कोई बैंक किसी व्यक्ति के खाते से पैसे निकालकर अपने नफे-नुकसान में नहीं जोड़ सकता।

Wednesday, December 21, 2011

पांच आयुर्वेदिक नुस्खे: मिलेगी 30 दिनों में दमकती गोरी त्वचा


अक्सर कुछ लोग अपने सांवले रंग से परेशान रहते हैं। सांवला रंग कभी किसी के करियर में रुकावट बनता है तो कभी शादी ब्याह में। ज्यादातर लड़के लड़कियां भी अपने लिए गोरे रंग के हमसफर को प्रीफर करते है। अगर आप अपने सांवले रंग से परेशान हैं तो घबराइये नहीं कुछ आसान आयुर्वेद नुस्खे ऐसे हैं जिनसे आपका सांवलापन दूर हो सकता है।


- एक बाल्टी ठण्डे या गुनगुने पानी में दो नींबू का रस मिलाकर गर्मियों में कुछ महीने तक नहाने से त्वचा का रंग निखरने लगता है (इस विधि को करने से त्वचा से सम्बन्धी कई रोग ठीक हो जाते हैं)।



- आंवला का मुरब्बा रोज एक नग खाने से दो तीन महीने में ही रंग निखरने लगते है।


- गाजर का रस आधा गिलास खाली पेट सुबह शाम लेने से एक महीने में रंग निखरने लगता है। रोजाना सुबह शाम खाना खाने के बाद थोड़ी मात्रा में सांफ खाने से खून साफ होने लगता है और त्वचा की रंगत बदलने लगती है।


- प्रतिदिन खाने के बाद सोंफ का सेवन करें। - रात को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ नियमित रूप से त्रिफला चूर्ण का सेवन करें।

Thursday, December 15, 2011

इंटरनेट यूजर हैं तो जरा गौर से इस खबर को पढ़ें, वरना अगला 'शिकार' आप होंगे!


रायपुर/कांकेर। इंटरनेट से सुविधाएं तो बढ़ी हैं साथ ही इसके माध्यम से कुछ लोग रैकेट बनाकर लोगों को ठग रहे हैं। लुभावने संदेश भेजकर ठग पहले लोगों को अपने झांसे में लेते हैं फिर उन्हें एकाउंट नंबर देकर पैसे डालने को कहते हैं। लालच में आकर कुछ लोग इनके झांसे में आ जाते हैं और ठगी को शिकार होते हैं। ऐसी ही एक कंपनी के झांसे में आकर शहर के एक निजी अस्पताल में काम करने वाला लैब टैक्निशयन दो लाख रुपए ठगी का शिकार हुआ। मामला पुलिस तक पहुंच चुका है तथा पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

शहर के श्रीराम हास्पिटल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत अजीत मधु को उसके ई-मेल आईडी पर बीएआर डाट जोसेफआर्गन एज द रेट हाट मेल डाट काम से एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था संदेश प्राप्त करने वाला लक्की विजेता है तथा एक मिलियन पाउंड इनाम जीता है। इनाम प्राप्त करने के लिए एक फार्म भरकर भेजने कहा गया था। ई-मेल के झांसे में आकर फार्म भरकर भेज दिया। उसके बाद ई-मेल पर ही जानकारी प्राप्त हुई कि 1 मिलियन पाउंड की राशि इनाम को पार्सल द्वारा भेजा जाएगा। 447010034827 नंबर से फोन आया कि इनामी राशि को पार्सल द्वारा भेजा जा चुका है।

इसके बाद फिर मोबाइल नंबर 09911490373 से फोन आया की पार्सल छुड़ाने कस्टम ड्यूटी 18700 रुपए लगेगी तथा राशि जमा करने एक बैंक का खाता नंबर भी दिया गया। इनाम पाने के लालच में पैसे जमा करा दिए। फिर अलग-अलग तीन बैंक खातों में क्रमश: 29320, 20 हजार, 30 हजार, 98020 रुपए जमा करवाने कहा गया। इसके बाद फिर से 447010034827 से फोन आया कि आपका पैसा ट्रांसफर करने के लिए सीओटी कोड चाहिए उसके लिए 3.10 लाख रुपए बैंक में जमा करवाना होगा। कंफर्मेशन के लिए मेल का पासवर्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं निजी बैंक खाता क्रमांक की मांग की गई। बार-बार 3.10 लाख रुपए की मांग करने पर अजीत मधु को शंका हुई कि कहीं उसके साथ धोखा तो नहीं हो रहा है। शंका होने पर सूचना कांकेर पुलिस को दी।

क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला की अजीत मधु ने जिस बैंक खाता क्रमांक में पैसा जमा कराया है वे समस्त बैंक खाते मणिपुर इंफाल के है। इन खातों में जमा रकम का आहरण एटीएम के जरिए दिल्ली के विभिन्न एटीएम बूथों से किया गया है। कांकेर पुलिस ने इंफाल मणिपुर पुलिस को घटना से अवगत करवाया तथा जांच शुरू की है।

मैसेज से रहे सावधान

मोबाइल या ई-मेल आईडी पर इस तरह का कोई भी मैसेज या मेल आता है तो आम जनता उनसे सावधान रहें। कुछ चालाक गिरोह नागरिकों को ठगने इस तरह से मैसेज भेजते हैं। इनके झांसों में ना आएं तथा अन्य लोगों को भी इस दिशा में जागरूक करें।

राहुल भगत, पुलिस अधीक्षक, कांकेर

Tuesday, December 13, 2011

मैथ में कमजोर हैं तो इस खबर को पढ़ें, पलक झपकते ही बन जाएंगे 'उस्ताद'!


रायपुर/भिलाई। मैं चाहे ये करुं, मैं चाहे वो करुं, मेरी मर्जी। यह फार्मूला है और इसका नाम है गोविंदा रूल। इसके जरिए जोड़-घटाना, गुणा-भाग जैसी किसी भी क्रिया किसी भी माध्यम से किया जा सकता है। गणित के कुछ ऐसे ही मजेदार पहलू लेकर इस्पात नगरी आए हैं बिहार के शिवनाथ बिहारी।

उनका यह गोविंदा फार्मूला काफी फेमस है। जैसे गुणा को भाग से हल करने का नियम। कुछ इस अंदाज में- किसी भी संख्या को करना हो पांच से गुणा, फौरन कीजिए हाफ। पाकेट से ले आइए जीरो (0)। हो जाएगा यह पांच गुणा अपने आप। यानी 84x52=420 (यहां 84 का आधा 42 हुआ और आगे शून्य)। इसी तरह विषम संख्या के लिए भी सूत्र है। इसी तरह गुणा को आसान बनाने कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना का सूत्र है। इससे पलक झपकते ही सवाल हल हो जाते हैं। वर्ग निकालने गांधीगिरी एवं डिवाइड एंड रूल के, वर्गमूल निकालने सहवाग का अपर कट। नियमों की ऐसी रोचक प्रस्तुति से बच्चे आकर्षित होते हैं। शिवनाथ बिहारी अध्यापन के इस अनोखे कौशल के कारण चर्चा में हैं।

सिविक सेंटर में आयोजित पुस्तक मेले में उन्होंने स्टाल लगाया है। वहां ब्लैक बोर्ड पर गणित के इन फार्मूलों को समझा रहे हैं। उनका कहना है कि गणित बोझ नहीं है। वे इसके जरिए अध्ययन-अध्यापन को आसान बनाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वे अंग्रेजी में स्नातक हैं, लेकिन गणित के प्रति उनकी जिज्ञासा ने उन्हें जिंदगी का मकसद दे दिया है। फिलहाल मुंबई, कोलकाता, रांची और पटना में उनका बिहारीज पर्सनेलिटी डेवलपमेंट एंड गाइडेंस सेंटर चलता है।


अब तक 25 पुस्तकें : उन्होंने बताया कि उन्होंने गणित पर 8 एवं अन्य विषयों पर 17 पुस्तकें लिखीं हैं। पिछले 32 वर्षो में उन्होंने पूरे देश में लगभग 26,500 से भी अधिक व्याख्यान एवं कार्यशालाएं की हैं। उन्होंनें गणित को फिल्म, क्रिकेट, राजनीति और अध्यात्म से जोड़ने की कोशिश की है। उनका दावा है कि वे मिनटों में 100 तक पहाड़ा सिखा सकते हैं। कुछ ही देर में पूरा परीयोडिकटेबल याद करा सकते हैं।

पलक झपकते ही गुणा

बडी़ से बड़ी संख्या का गुणा पलक झपकते ही किया जा सकता है। श्री बिहारी का कहना है कि 98x86=8428 होगा। बच्चा जैसे ही 98 सुनेगा उसे 100 से घटाएगा और दो प्राप्त करेगा। फिर जैसे ही 86 सुनेगा उसमें से 2 घटाकर 84 बोलेगा। अब 86 से 100 को घटाकर 14 प्राप्त करेगा, जिसे 2 से गुणा करने पर 28 आ जाएगा।


Friday, November 18, 2011

अगर आप चेक का इस्तेमाल करते हैं पहले इसे पढ़ लें?


अभी तक बैंक 6 महीने पुराने चेकों को स्वीकर कर लेते थे लेकिन आरबीआई के नए निर्देश के बाद अब चेकों की वैधता तीन महीने ही होगी इससे पुराने चेक स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा ड्राफ्ट, पे आर्डर, और बैंकर चेकों की वैधता भी सिर्फ तीन महीने ही होगी।सिर्फ चेक ही नहीं बल्कि दूसरे वित्तीय कागजात की समय सीमा भी 6 महीने सीमित कर दी गई है आरबीआई ने यह कदम उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर उठाया है।

अगर आप लेन देन के लिए चेक का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि अब चेक से लेन देन की समयसीमा बदल गई है कल आरबीआई ने देशभर के सभी बैंकों को निर्देश दिया था कि वो तीन महीने से पुराने चेकों को स्वीकार नहीं करें इससे पहले आरबीआई ने अधिसूचित बैंकों को इस तरह के निर्देश दिए थे लेकिन अब इसमें ग्रामीण बैंक भी शामिल हो गए हैं। आरबीआई की यह अधिसूचना अप्रैल 2012 से लागू होगी।





Saturday, November 12, 2011

रेलवे से तत्काल टिकट बुक करवा रहे हैं तो पहले इसे पढ़ लें


रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि नए नियम एक हफ्ते में लागू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे में दलालों की पैठ को कम करने लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।इसके अलावा तत्काल टिकट की बुकिंग में एक पीएनआर नंबर पर सिर्फ चार यात्रियों को टिकट मिल सकेगा। खिड़की पर तत्काल आरक्षित टिकट के लिए पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। रेलवे ने यह कदम टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए उठाए हैं। इसके अलावा रेलवे टिकट काउंटरों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाएगा।

अगर आप रेलवे से सफर करने की योजना बना रहे हैं साथ ही तत्काल से टिकट बुक करवाना चाहते हैं तो रेलवे की नई घोषणा के बारे में जान लें जिसके मुताबिक अब तत्काल टिकट केवल 24 घंटे पहले ही बुक करवाया जा सकता है पहले यह 48 घंटे पहले बुक करवाया जा सकता था।





Friday, October 14, 2011

ये हैं दुनिया के पांच सबसे महंगे लैपटॉप


ये लैपटॉप इतने महंगे हैं कि इन लैपटॉप की कीमत में आप एक हैलीकॉप्टर खरीद सकते हैं। दुनियाभर में तेजी से लैपटॉप रखने का प्रचलन ब़ढ़ रहा है क्योंकि इन्हे कहीं भी लाना ले जाना डेस्कटॉप के मुकाबले काफी आसान होता है। आइए दिखाते हैं आपको दुनिया के पांच सबसे महंगे लैपटॉप

लवेग्लियो

कीमत- 10 लाख डॉलर (तकरीबन 4 करोड़ 90 लाख रुपए)

जब लैपटॉप की कीमत इतनी ज्यादा है तो जाहिर सी बात है कि यह लैपटॉप हर किसी के लिए नहीं बनाए जाते इन लैपटॉप्स को आर्डर पर तैयार किया जात है जिसमें डिजायन और मैटेरियल ग्राहक की पसंद से लगाया जाता है हांलाकि काम करने के लिहाज से इसमें कुछ भी खास नहीं है इसमें 128 जीबी की हार्ड डिस्क, एमपी थ्री प्लेयर और दूसरे लैपटॉप्स की तमाम सुविधाएं हैं।

ट्यूलिप ई-गो डायमंड

कीमत- 3,55,00 डॉलर (तकरीबन 1 करोड़ 74 लाख रुपए)

जैसा की नाम से ही जाहिर है यह लैपटॉप हीरो से बना है इसकी बाहरी सजावट में हीरों का प्रयोग किया गया है इसमें 12 एंटीग्लेयर लगे हैं 2 जीबी रैम,160 जीबी हार्ड डिस्क और इंफ्रारेड कैमरा की सुविधा भी है।

बेंटली का इगो

कीमत-20,000 (9,80,500 रुपए)

ये बेहद खास तरह के स्टाइलिश लैपटॉप्स खासतौर पर महिलाओं के लिए तैयार किए गए हैं इनका लुक बेहद खूबसूरत है इसकी हार्डडिस्क 16 गीगाबाइट की है ये बेंटली कंपनी का आधिकारिक उत्पाद है।

वूडू इनवे

कीमत-8,500 डॉलर (4 लाख 16 हजार रुपए)

वूडू द्वारा बनाया गया यह लैपटॉप बेहद खास है इसमें इंटेल कोर 2 चिप डाली गई है इस लैपटॉप में एक आधुनिक लैपटॉप की तमाम सुविधाएं हैं यह 25 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है।

रॉक एक्स्टीम एसएलबी

कीमत-5,000 (2 लाख 45 हजार)

इस लैपटॉप की खासियत है कि इसमें हाईडेफिनेशन फोटो या विडियो को देखा जा सकता है इसमें भी इंटेल कोर 2 कोड प्रोसेसर डला है जबकि इसकी रैम 8 गीगा बाइट की है।

Tuesday, October 11, 2011

क्या आप दिवाली पर कंप्यूटर लेने वाले हैं, तो इसे जरुर जान लें

बदलते समय के हिसाब से युवाओं की स्पीड को कंप्यूटर के साथ तेज करने न्यू विंडोज का भी आगमन हो चुका है। नई तकनीक, नई केपेबिलिटी हाई स्पीड के साथ कंप्यूटर सॉफ्टवेयर मार्केट में विंडोज 8 ने भी कदम रख दिए हैं। आईटी विशेषज्ञों का मानना है कि विंडोज 7 में ही कुछ नए परिवर्तन कर विंडोज 8 का रूप प्रस्तुत किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसे माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया है, इससे कंप्यूटर की स्पीड तो तेज होगी ही इसके अलावा युवाओं को कुछ नए परिवर्तन भी देखने को मिलेंगे।

इसमें मेट्रो इंटरफेस, नया विंडो एक्सप्लोरर, ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए जरूरी हार्डवेयर के अलावा टच स्क्रीन सिलेक्शन में भी आसानी होगी। इन सब सुविधाओं से कंप्यूटर को एक्सेस करने में आसानी होगी। दूसरी ओर शहर के युवा विंडोज 8 को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि फास्ट लाइफ में, कंप्यूटर में नई विंडोज की फास्ट स्पीड से टाइम की बचत तो होगी ही साथ ही नए परिवर्तन भी देखने को मिलेंगे। उनका मानना है कि विंडोज 8 के साथ कंप्यूटर तो रन करेगा ही युवा भी उसके साथ ही रन जरूर करेंगे। अभी इसके लिए शहरवासियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

ये हैं खूबियां

इसमें नया मेट्रो इंटरफेस लगाया गया है जिसमें विंडोज 7 जैसा ही टाइल ले आउट होगा। हालांकि इसे टच स्क्रीन के लिए बनाया गया है, मगर इसे माउस व की बोर्ड से भी संचालित किया जा सकेगा।

इसके ऑन व ऑफ करने की स्पीड में भी परिवर्तन किया गया है। नए पीसी पर यह महज कुछ सेकंडों में ही स्टार्ट हो सकता है।

यूजर इंटरफेस के डिजाइन मे चेंज के साथ फुल बेक वर्ड कंपेटिबिलिटी का भी ख्याल रखा गया है। विंडोज -7 के एप्लीकेशन भी इस पर चल सकेंगे।

यह इंटेल व एएमडी प्रोसेसर के अलावा ए आर एम प्रोसेसर पर भी कार्य करेगा, जिसका यूज पीसी व टेबलेट कंप्यूटर्स पर भी होगा।

एप्लीकेशन डाउनलोडिंग के लिए विंडोज 8 में नया एप्लीकेशन विंडोज लोड किया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आवश्यक हार्डवेयर भी डाले गए हैं ।

Tuesday, October 4, 2011

जिस घर में होती है ऐसी खिड़की वहां आता है पैसा ही पैसा, क्योंकि...


सभी के घरों में पैसा या धन, गहने आदि कीमती वस्तुएं रखने की अलग और खास जगह होती है। जहां पैसा आदि रखा रहता है उस स्थान का प्रभाव वहां रहने वाले सभी लोगों पर पड़ता है। यदि धन और गहने शुभ स्थान पर रखे होंगे तो सभी सदस्यों पर इसका शुभ प्रभाव पड़ेगा और यदि अशुभ स्थान पर रखेंगे तो इसका बुरा प्रभाव घर की आर्थिक स्थिति पर पड़ता है।

घर में पैसा या अन्य कीमती सामान कहां रखना चाहिए? इस संबंध में वास्तु के अनुसार घर में कई स्थान बताए गए हैं जहां हम पैसा आदि रख सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति के घर से बाहर निकलते समय सीधे हाथ की ओर खिड़की हो और जिस कमरे की ये खिड़की है वहां धन, पैसा, ज्वेलरी या अन्य कीमती सामान रखा रहता है तो वहां रहने वाले सभी लोग भाग्यशाली होते हैं। इसके साथ पैसा जहां रखा रहता है उस स्थान पर सूर्य की सीधी किरणें भी आना चाहिए। वास्तु के अनुसार घर में ऐसी स्थिति बहुत शुभ मानी जाती है।

ध्यान से समझें यदि किसी व्यक्ति के घर से आप बाहर आ रहे हैं उस समय आपके सीधे हाथ की ओर कोई खिड़की दिखाई दे और वह खिड़की जिस कमरे की है उस कमरे में धन आदि कीमती सामान रखा रहता है और पैसा जहां रखा रहता है उस स्थान पर सूर्य की सीधी किरणें भी आना चाहिए। वास्तु के अनुसार घर में ऐसी स्थिति बहुत शुभ मानी जाती है। तो वहां रहने वाले सभी लोगों को हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है और वहां सुख-समृद्धि बनी रहती है। वास्तु के अनुसार वहां रहने वाले किसी एक पुत्र का भाग्य बहुत अच्छा रहता है, वह शिक्षा के क्षेत्र में और आय के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त करता है। कुछ परिवारों में बेटियां के लिए घर में इस प्रकार की व्यवस्था फायदेमंद रहती है।

यदि आपके घर में भी ऐसी खिड़की है तो आप भी वहां धन आदि कीमती सामग्री रख सकते हैं। इससे आपके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। ध्यान रहे घर की अन्य स्थितियों पर भी विचार किया जाना आवश्यक है। यदि घर में अन्य कोई बड़े वास्तु दोष हैं तो उनका भी उचित उपचार किया जाना चाहिए। पैसा ऐसे स्थान पर ही रखा जाना चाहिए जहां चोर आदि से हमारा धन सुरक्षित रहे।

Tuesday, September 20, 2011

गरीब को भी अमीर बना देता है यह मंत्र.....!


वर्तमान समय में जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता धन है। धन न हो तो जीवन का आनंद ही नहीं आता। ऐसे अनेक लोग होते हैं जो जीवन भर धन प्राप्त करने के लिए जीतोड़ मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी उनकी हर इच्छा पूरी नहीं होती। अगर आप चाहते हैं कि आपके पास धन की कोई कमी न हो तो नीचे लिखे मंत्र का विधि-विधान के अनुसार जप करें।



मंत्र

ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं दारिद्रय विनाशके जगत्प्रसूत्यै नम:।।



जप विधि

1- दीपावली/अक्षय तृतीया या अन्य किसी शुभ मुहूर्त के दिन यह प्रयोग प्रारंभ करें।

2- इसके बाद प्रतिदिन अपनी इच्छानुसार इस मंत्र का जप करें।

3- जप के लिए कमलगट्टे की माला का उपयोग करें।

4- माला जपते समय सामने देवी लक्ष्मी का चित्र तथा शुद्ध घी का दीपक जलते रहना चाहिए।

5- 12 लाख मंत्र जप होने पर यह मंत्र सिद्ध हो जाता है।

Friday, September 16, 2011

आने से पहले कुछ ऐसे इशारे करती है धन लक्ष्मी..


जी हां, अगर लक्ष्मी आप पर खुश है तो आपको उसका इशारा या संकेत जरूर मिलेगा। हमारे दैनिक जीवन में कई बातें, इशारें या संकेत ऐसे होते है जो होते तो सामान्य है लेकिन हम उन पर ध्यान नहीं देते या उन्हे सही समय पर समझ नहीं पाते। अगर उनको समझा जाए तो धन संबंधित कोई बड़ा लाभ हो सकता है।



जानें, वो कैसे संकेत हैं जो लक्ष्मी खुश होने पर आपको देती है।

अगर आपके शरीर के दाहिने भाग में या सिधे हाथ में खुजली हो रही है तो समझे लक्ष्मी आने वाली है।

- बैंक में पैसे जमा करने जाते वक्त अगर रास्ते में गाय आ जाए तो आपके धन संबंधित सभी काम पूरे होते हैं।

- अगर रास्ते मे सुंदर स्त्री या कन्या दिख जाए तो भी इसे शुभ मानना चाहिए।

- लेन-देन के समय भी पैसा हाथ से छूट जाए तो समझना चाहिए धन लाभ होगा।

- अगर आपके यहाँ सोकर उठते से ही सुबह सुबह कोई भिखारी मांगने आ जाए तो ये समझना चाहिए आपके द्वारा दिया गया पैसा (उधार) बिना माँगे वापस आ जाएगा। ऐसे व्यक्ति को कभी खाली हाथ न लौटाएं।

- अगर आप धन संबंधित काम के लिए कहीं जाने के लिए कपड़े पहन रहे हैं और जेब से पैसे गिरें तो यह आपके लिए धन प्राप्ति का संकेत हैं।

- कहीं जाते समय नेवले द्वारा रास्ता काटना या नेवले का दिखना शुभ संकेत होता है। नेवला दिखना धन लाभ का संकेत होता है।

- आप सोकर उठे हों और उसी समय नेवला आपको दिख जाए तो गुप्त धन मिलने की संभावना रहती है।

- दिन में नेवला दिखना ठीक नहीं माना जाता, फिर भी कई स्थानों पर यह काल से बचाने वाला, धन प्राप्ति कराने वाला होता है।

Tuesday, September 13, 2011

Saturday, September 10, 2011

एटीएम से पैसा निकाल रहे हैं तो अब थोड़ा रुकें


अजमेर.सावधान! अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो अपने आस-पास एटीएम पर नजर डाल लें। कोई आपके साथ तो नहीं खड़ा है या कोई आपको एटीएम प्रोसेस करते तो देख नहीं रहा है।

जयपुर सहित अन्य शहरों में एटीएम हैंग करके रुपए निकालने की वारदातों के बाद अजमेर में भी इस तरह की वारदातें होना असंभव नहीं है। इससे निपटने के लिए बैंकों में इंतजाम नाकाफी हैं।

आरआरबी के नियमों को ताक में रखकर कई जगह एटीएम डोर स्वैप ऑटो लॉक सिस्टम टूटे हुए हैं तो कई जगह एक एटीएम में रहते हैं चार से पांच लोग। अगर आपको ठगी से बचना है तो एटीएम हैंग होने पर डेढ़ मिनट तक वहीं रुकिए। क्योंकि इन डेढ़ मिनट में ही अपराधी देता है वारदात को अंजाम।

क्या है अजमेर में एटीएम की स्थिति...

ऑटो लॉक सिस्टम नहीं

शहर में कई एटीएम में आरआरबी के नियमों के मुताबिक कार्ड स्वैप ऑटो लॉक सिस्टम नहीं लगे हुए हैं। इस वजह से एटीएम में एक साथ कई उपभोक्ता प्रवेश कर जाते हैं और वारदातों की संभावना बढ़ जाती है। कई एटीएम में ऑटो लॉक सिस्टम लगे हुए है और वे भी खराब पड़े हुए हैं जिन्हें ठीक कराने के लिए बैंक प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता है।

50 में से 25 में हैं खामी

अजमेर शहर में सरकारी बैंकों के कुल 30 और निजी बैंकों के 20 एटीएम हैं। इनमें से 50 प्रतिशत एटीएम ऐसे हैं जिनमें एंट्री गेट पर या तो लाकिंग सिस्टम नहीं है या फिर खराब पड़ा है। कई जगह एटीएम की स्क्रीन टूटी हुई है तो कई एटीएम महीनों से खराब पड़े हुए हैं।

गार्ड नदारद :

शहर के एटीएम पर एक सशस्त्र गार्ड का होना जरूरी है लेकिन इस बात का भी ख्याल कुछ ही बैंकों ने रखा ह।

नहीं है शिकायत नंबर :

शहर में लगे एटीएम में किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए सम्पर्क नम्बर चस्पा नहीं है। अगर एटीएम कार्ड मशीन में फंस जाए, खाते से पैसे डेबिट हो जाए, एटीएम कार्ड खो जाए या एटीएम हैंग हो जाए तो उसकी शिकायत के लिए एटीम में कोई सूचना सम्पर्क नम्बर चस्पा नहीं किए गए हैं।

टाइम कम हो तो मिटे परेशानी

आईटी एक्सपर्ट की मानें तो एटीएम प्रोसेसिंग टाइम कम होने से सीधे तौर पर एटीएम में होने वाली वारदातों को रोका जा सकेगा। शहर में ज्यादातर सरकारी व गैर सरकारी बैंकों में फिलहाल प्रोसेसिंग टाइम 60 सेकंड है। अगर इस टाइम को कम किया जाए तो ऐसी वारदातों पर अंकुश लग सकता है एटीएम में प्रोसेसिंग टाइम अधिक होने के कारण ही अपराधी ऐसी वारदातें करने से बाज नहीं आते।

सावधानी हटी-दुर्घटना घटी

7 सितम्बर को जयपुर निवासी अजमेर एमडीएस यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरियन मंजुलिका राबिन्सन के एटीएम से कार्ड हैंग करके 30 हजार की वारदात की गई।

ये हैं विशेष नम्बर जिन पर होती है एटीएम से सम्बन्धित शिकायत

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : 18004253800 (टोल फ्री)

पंजाब नेशनल बैंक - 9828076069 (1800180222)

बैंक ऑफ बड़ौदा : 1800223344 (टोल फ्री)

आईसीआईसीआई बैंक : 9829222292

आरबीआई की गाइडलाइन

एटीएम के प्रवेश द्वार पर कार्ड स्वैप ओटो लॉक सिस्टम हो, ताकि एक बार में एक ही उपभोक्ता उसमें प्रवेश कर सके।

सीसी टीवी कैमरों में रिकार्डिग 24 घंटे चालू रखी जाए।

एटीएम के बाहर सशस्त्र सुरक्षा गार्ड को तैनात किया जाए। एटीएम के भीतर प्रोसेसिंग की पूरी प्रक्रिया संबंधित चार्ट चस्पा हो।

समय-समय पर उपभोक्ताओं को एटीएम के इस्तेमाल में रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया जाए। संबंधित बैंक मोबाइल एसएमएस, ई-मेल और अन्य माध्यमों से उपभोक्ताओं को जागरूक करे।

एटीएम स्क्रीन पर 24 घंटे सुरक्षा संबंधी स्क्रोल मैसेज चलाकर उपभोक्ताओं को सजग किया जाए।

क्या करें उपभोक्ता

किसी को अपना पिन नम्बर नहीं बताएं।

एटीएम मशीन हैंग होने पर कम से कम डेढ़ मिनट तक वहीं रुके या वैलकम नोट आने तक वहां खड़े रहें।

बैंक खाते को मोबाइल एसएमएस खाते से जोड़ कर रखे जिसमें पैसा डेबिट होने पर तुरंत पता चले।

एसबीआई ने शुरू किया ‘ग्रीन चैनल’ :

एटीएम में बढ़ती वारदातों पर अंकुश के लिए हाल ही में एसबीआई ने मुख्य ब्रांच में ‘ग्रीन चैनल सिस्टम’ शुरू किया है। इससे बड़ी राशि डिपोजिट, व्रिडाल और ट्रांसफर की जा सकती है। इसमें एक स्वैप मशीन का इस्तेमाल बैंककर्मी की मौजूदगी में किया जाता है।

उपभोक्ता एटीएम कार्ड स्वैप कर डिपोजिट, व्रिडाल और ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी करता है। कार्ड स्वैप करते ही बैंक के कंप्यूटर सिस्टम पर आपके खाते की डिटेल आ जाती है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक रसीद जारी करता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया बदलाव :

कुछ समय पूर्व बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने प्रोसेसिंग टाइम घटाकर 30 सेकंड कर दिया। बीओबी के सभी एटीएम में सुरक्षा के दृष्टि से परिवर्तन किए गए हैं। प्रोसेसिंग टाइम कम करने के साथ ऐसी व्यवस्था की गई कि एक बार में एटीएम में एक ही उपभोक्ता जा सके। इसके लिए सुरक्षा गार्डो को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

"ग्रीन चैनल सिस्टम की मदद से बड़ी राशि डिपोजिट, व्रिडाल और ट्रांसफर की जा सकती है। प्रोसेसिंग टाइम कम किया जाएगा। "

सुगन चंद, बैंक मैनेजर (पीबीडी) एसबीआई

"शहर में 12 एटीएम लगे हैं। इन पर कार्ड स्वैप ऑटो लॉक सिस्टम लगा हुआ है? सशस्त्र गार्ड मौजूद रहता है। खराब होने पर तुरंत ठीक करवाते हैं। अगर हमें ऊपर से कोई गाइड लाइन मिलेगी तो हम जरूर प्रोसेसिंग टाइम में बदलाव करेंगे। "

बी.डी. सुमन, चीफ मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक

"हमने आरआरबी की गाइड लाइन के अनुरूप प्रोसेसिंग टाइम में बदलाव किया है। बीओबी में सुरक्षा की दृष्टि से सभी एटीएम में परिवर्तन किया गया है। वारदातों के मद्देनजर सुरक्षा गार्ड को विशेष दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। "

एम.टी.वाधवानी, लीड बैंक मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा

"कई एटीएम में सीसी टीवी कैमरा सही नहीं लगा है। रिकार्डिग में चेहरे स्पष्ट नहीं आ पाते। जिलेभर के करीब 50 प्रतिशत बैंकों में सुरक्षा गार्ड तक तैनात नहीं हैं। शातिरों ने उन्हीं एटीएम में वारदात की हैं, जहां सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं है। वारदातों पर अंकुश के लिए विशेष टीम बनाई है।"

Tuesday, September 6, 2011

इन महिलाओं के पास हमेशा रहता है पैसा...


पैसा या धन हमेशा से ही सभी की सबसे महत्वपूर्ण जरूरत रहा है। वैदिक काल से ही धन के महत्व को बताया गया है। धन प्राप्ति के लिए जरूरी है कि धन की देवी महालक्ष्मी की कृपा बनी रहे। शास्त्रों में बताया गया है कि किन महिलाओं पर सदैव देवी महालक्ष्मी कृपा बनी रहती है।

शास्त्रों के अनुसार पत्नी को लक्ष्मी का ही रूप माना गया है। इसी वजह से स्त्रियों के संबंध में कई महत्वपूर्ण नियम बनाए गए हैं जिससे उनके घर में सदैव महालक्ष्मी की कृपा बनी रहे और उसके परिवार में कभी भी किसी वस्तु की कमी न हो। जानिए किन स्त्रियों पर महादेवी लक्ष्मी सदैव कृपा बरसाती रहती है। महालक्ष्मी कहां निवास करती है? इस संबंध में देवी ने स्वयं बताया है कि-

- जो स्त्रियां स्वभावत: सत्यवादिनी तथा पतिव्रता, धार्मिक आचरण करने वाली हैं, जो भगवान में आस्था रखने वाली हैं, उनके यहां मैं निवास करती हूं।

- जो स्त्रियां घर को और बर्तन को शुद्ध तथा स्वच्छ रखने वाली हैं और गायों की सेवा तथा धन-धान्य संग्रह करती हैं, उनके यहां भी मैं सदा निवास करती हूं।

- जो स्त्रियां सत्य बोलने वाली और सौम्य वेश-भूषा धारण करने वाली होती हैं, सदगुणवती, कल्याणमय आचार-विचार वाली होती हैं, ऐसी स्त्रियों के यहां मैं सदा निवास करती हूं।

Thursday, August 25, 2011

15 लाख रु. की चांदी लेकर नौकर फरार


जयपुर। जयपुर से 15 लाख रु. कीमत की चांदी (21 किलो 630 ग्राम) का पार्सल लेकर मुंबई गया कूरियर कंपनी का नौकर फरार हो गया। दस दिन तक भी उसका पता नहीं चला तो कूरियर मालिक सुशील कुमार सोमानी ने मंगलवार रात कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। फरार गिरधारी लाल करीब डेढ़ माह पहले किशनपोल बाजार में टिक्कड़मल का रास्ता स्थित जय भारत एक्सप्रेस सर्विस (कूरियर कंपनी) में काम पर लगा था। उसका पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं हुआ था। वह बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ के पास बिग्गा गांव का रहने वाला है।

गिरधारी को संभालना था मुंबई आफिस

सोमानी के अनुसार उनके मुंबई स्थित कार्यालय पर कर्मचारी छुट्टी पर गए थे इसलिए जयपुर से गिरधारी को कुछ दिन के लिए वहां काम संभालने चांदी के पार्सल के साथ भेज दिया। जयपुर से रवाना होने के अगले दिन से ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। सोमानी के अनुमसार दो तीन दिन बाद भी जब गिरधारी मुंबई कार्यालय नहीं पहुंचा तो हमने बीकानेर स्थित परिवार से संपर्क किया लेकिन उन्होंने कुछ भी जानकारी होने से मना कर दिया। तब जाकर मंगलवार रात को कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। सोमानी ने बताया कि गिरधारी लाल बीकानेर में उनके गांव के पास का रहने वाला है। एक परिचित ने गिरधारी को काम पर रखने को कहा था इसलिए मैंने उसके बारे में ज्यादा छानबीन भी नहीं की।

रिफाइन होने आई थी चांदी

सोमानी ने पुलिस को बताया कि नाहरगढ़ रोड निवासी पंकज सोनी ने 10 अगस्त को चांदी का पार्सल उनको भेजा था, जिसे कोरियर से मुंबई में शकुं तल आर्ट पूना भिजवाना था। मुंबई से यह चांदी पंकज सोनी के रिफाइनरी कारखाने में रिफाइन होने के लिए भेजी गई थी
Report :- O. P. Tawaniya +919413074482

Wednesday, August 24, 2011

अच्छी नींद के लिए तकिए के नीचे इसे रखकर सोएं...

हमारे दैनिक जीवन से कई छोटी-छोटी बातें जुड़ी हुई हैं, जिनका हम पूरी तरह से पालन करते हैं। कुछ बातें हमारे पूर्वजों के समय से चली आ रही हैं। अच्छी नींद और बुरे सपनों से बचाव के लिए शास्त्रों में कई प्रकार के सटीक उपाय बताए गए हैं।

काफी लोगों को बुरे, डरावने या भयानक सपने दिखाई देते हें। जिससे उनकी नींद खुल जाती है। ऐसे में स्वास्थ्य का नुकसान तो होता है साथ ही मानसिक तनाव भी बढ़ता है। पर्याप्त नींद के अभाव में किसी भी कार्य को सही ढंग से कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है।

इसी वजह सही समय पर पर्याप्त नींद लेना आवश्यक है। यदि किसी व्यक्ति को बुरे या डरावने सपनों के कारण नींद नहीं आती है तो उसे सोते समय अपने तकिए के नीचे लोहे का चाकू रखकर सोना चाहिए।

लड़का हो या लड़का, जवान हो या वृद्ध या चाहे कोई बच्चा हो, यदि इन्हें सोते समय बुरे सपने आते हैं या डर लगता है तो तकिए के नीचे लौहे का नुकिला चाकू रखकर सोएं। ऐसा करने से अशुभ सपनों का भय नहीं रहता है और मस्त नींद आती है। यह उपाय काफी पुराना है और आज भी शत-प्रतिशत प्रभावशाली है।

तकिए के नीचे चाकू रखने से हमारे आसपास की नकारात्मक शक्तियां या बुरी शक्तियां निष्क्रीय हो जाती हैं और वे हमारे दिमाग पर कब्जा नहीं कर पाती। जिससे हमें डरावने या भूत-प्रेत या बुरे सपने नहीं दिखाई देते हैं।

Tuesday, August 2, 2011

Home >> Karobar Jagat >> Company News भारत में सबसे ज्यादा 'सैलरी' लेंगे ये जनाब, लिस्ट में और भी

टेलीकॉम क्षेत्र में नंबर वन भारती एयरटेल अब अपने प्रमुख सुनील मित्तल को भी सैलरी पैकेज के मामले में नंबर वन बनाने की दिशा में अग्रसर है। दरअसल, इस कंपनी ने अपने शेयरधारकों के समक्ष मंजूरी के लिए यह प्रस्ताव रखा है कि प्रबंध निदेशक सुनील मित्तल के सालाना वेतन पैकेज को बढ़ाकर 70 करोड़ रुपये तक कर दिया जाए। सोमवार को रखे इस प्रस्ताव में कहा गया है कि मित्तल को इसके अलावा अन्य लाभ भी मिलेंगे।


यह प्रस्ताव मंजूर हो गया तो मित्तल का सैलरी पैकेज बीते वित्त वर्ष में उन्हें मिली तनख्वाह से दोगुने से भी ज्यादा हो जाएगा। पिछले वित्त वर्ष में उनका वेतन पैकेज 27.5 करोड़ था। हालांकि, कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि सुनील मित्तल के वेतन पैकेज को अगले पांच वर्षों में बढ़ाकर 70 करोड़ रुपये तक करने का प्रस्ताव किया गया है।



टॉप 10 सैलरी पाने वाले भारतीय



69.76 करोड़ नवीन जिंदल, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, जिंदल स्टील एंड पावर


37.08 करोड़ कलानिधि मारन सीएमडी, सन टीवी नेटवर्क


37.08 करोड़ कावेरी मारन ज्वाइंट एमडी, सन टीवी नेटवर्क


30.88 करोड़ पवन मुंजाल एमडी एवं सीईओ, हीरो होंडा


30.63 करोड़ बृजमोहन मुंजाल चेयरमैन, हीरो ग्रुप


29.69 करोड़ ओंकार कंवर चेयरमैन, अपोलो टायर्स


28.63 करोड़ पंकज पटेल सीएमडी, कैडिला हेल्थकेयर


28.46 करोड़ कुमारमंगलम बिड़ला चेयरमैन, आदित्य बिड़ला ग्रुप


27.60 करोड़ पीआरआर राझा एमडी, मद्रास सीमेंट्स


21.50 करोड़ मार्कंड भट्ट चेयरमैन, टोरेंट ग्रुप



दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी


376 करोड़ फिलिप डाउमैन सीईओ, वायकॉम

Saturday, May 14, 2011

ध्यान रखें, कभी भी खाली हाथ घर ना लौटे क्योंकि...

अधिकतर लोग ऑफिस से या कार्यस्थल से जब अपने घर लौटते हैं तो अपनी व्यस्तता के कारण बिना कुछ लिए खाली हाथ ही घर लौट आते हैं। लेकिन आपने अक्सर हमारे घर के वृद्ध लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि कभी शाम को खाली हाथ घर नहीं लौटना चाहिए क्योंकि हमारे शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि घर लौटते समय घर के बूजुर्गों या बच्चों के लिए कुछ न कुछ लेकर जाना चाहिए।
घर में कुछ भी नई वस्तु आने पर बच्चें और बूजुर्ग ही सबसे ज्यादा खुश होते हैं। कहीं कहीं इस परम्परा में घर लौटते वक्त बच्चों के लिए मिठाई लाने के बारें में बताया गया है। बुजूर्गों के आशीर्वाद से घर में सुख समृद्धि बढऩे लगती है और जिस घर में बच्चे और वृद्ध खुश रहते है उस घर में लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।

ऐसा माना जाता है कि रोज खाली हाथ घर लौटने पर धीरे धीरे उस घर से लक्ष्मी चली जाती है और उस घर के सदस्यों में नकारात्मक या निराशा के भाव आने लगते हैं।इसके विपरित घर लौटते समय कुछ न कुछ वस्तु लेकर आएं तो उससे घर में बरकत बनी रहती है, उस घर में लक्ष्मी का वास हो जाता है। हर रोज घर में कुछ न कुछ लेकर आना वृद्धि का सूचक माना गया है। ऐसे घर में सुख समृद्धि और धन हमेशा बढ़ता जाता है। और घर में रहने वाले सदस्यों की भी तरक्की होती है।

Tuesday, April 26, 2011

कैसे होते हैं वे लोग जिनकी जन्म तारिख है 2, 11, 20 या 29


अंक 2 का मतलब है जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 2, 11, 20, 29 हुआ हो, वे सभी अंक 2 वाले होते हैं। यह नंबर चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है। चंद्रमा रचनात्मकता और कल्पनाशीलता का प्रतिनिधित्व करता है। चंद्रमा के सभी गुण अंक 2 वाले में विद्यमान रहते हैं।

चंद्रमा किसी भी एक राशि में ढाई दिन ही रुकता है अत: चंद्रमा की चाल बहुत तेज है। चंद्रमा हमारे मन को शत-प्रतिशत नियंत्रित करता है। अंक 2 वालों का ग्रह स्वामी चंद्र है इस वजह से यह लोग मन से चंचल होते हैं। चंद्र के प्रभाव के कारण यह लोग रोमांस से भरपूर होते हैं।

अंक ज्योतिष के अनुसार इस अंक के लोगों की कल्पनाशक्ति और रचनात्मक क्षमता काफी अधिक होती है। हर कार्य को अच्छे और बेहद ही आकर्षक तरीके से करते हैं। हर पल नया करने के लिए लालायित रहते हैं। यह लोग काफी रोमांटिक स्वभाव के होते हैं और विपरित लिंग के प्रति बहुत अधिक आकर्षित होते हैं। अन्य लोग भी इनके व्यक्तित्व और कार्यशैली से इन पर मोहित हो जाते हैं। अधिकांशत: इस अंक के लोग शारीरिक दृष्टि से अधिक बलवान न होते हुए सामान्य शरीर वाले होते हैं।

यह लोग अधिक समय तक एक जैसा जीवन नहीं जी सकते, इन्हें परिवर्तन काफी पसंद होता है। इनके कई मित्र होते हैं। मन की चंचलता के कारण इनका मन अधिकांश समय अस्थिर ही रहता है। विपरित परिस्थितियों में बहुत जल्द दुखी हो जाते हैं और कई बार हिम्मत भी हार जाते हैं। ऐसे में इनमें आत्मविश्वास की कमी आ जाती है।

- इस अंक के लोगों के लिए रविवार, सोमवार और शुक्रवार काफी शुभ दिन होते हैं।

- इनके लिए हरा या हल्का हरा रंग बेहद फायदेमंद है। क्रीम और सफेद रंग भी विशेष लाभ देते हैं।

- लाल, बैंगनी या गहरे रंग इनके लिए अच्छे नहीं होते।

- अंक 2 वालों को मोती, चंद्रमणि, पीले-हरे रत्न पहनना चाहिए।

व्यापार में हो रहा है नुकसान तो करें यह उपाय

बिजनेस में उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहता है। कभी मुनाफा होता है तो कभी नुकसान भी। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि व्यापार में लगातार नुकसान होता जाता है जिसके कारण व्यापार लगभग चौपट हो जाता है। यदि आपके साथ भी यही परेशानी है तो नीचे लिखी रामायण की चौपाई का नियमित विधि-पूर्वक जप से आपकी समस्या दूर हो जाएगी और बिजनेस में सफलता मिलने लगेगी।

चौपाई- विश्व भरण पोषण कर जोई। ताकर नाम भरत अस होई।।



जप विधि

- सुबह जल्दी उठकर नहाकर, साफ वस्त्र पहनकर राम दरबार की तस्वीर लगाकर घी का दीपक व मोटी धूप बत्ती अर्पित करें जो कम से कम तीन घंटे जले।

- इसके बाद इस चौपाई का 1001 बार जप करें।

- जप पूर्ण होने के बाद गाय को हरी घास खिलाएं।

- इस उपाय को पूर्ण श्रध्दा के साथ करने से बिजनेस में सफलता मिलती है।

- इस चौपाई के जप के साथ दुकान या ऑफिस के मुख्य दरवाजे पर अशोक वृक्ष के 9 पत्ते कच्चे सूत में बाँधकर बंदनवार के जैसे बाँध दें। पत्ते सूखने पर उसे बदलते रहें तो व्यापार में हो रहा नुकसान थम जाएगा और व्यवसाय में उन्नति होने लगेगी।

इस मंत्र से पाएं धन, दौलत व शौहरत

वर्तमान समय में धन इंसान की सबसे बड़ी व महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गया है। सभी चाहते हैं कि उन पर लक्ष्मी की कृपा हो। उनके पास जो लक्ष्मी आए वो उन्हें कभी छोड़कर ना जाए और घर हमेशा धनधान्य से पूर्ण हो, यदि आप भी यही चाहते हैं तो नीचे लिखे लक्ष्मी प्राप्ति के मंत्र का विधि-विधानपूर्वक जप करने से आप भी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। इस मंत्र से धन-दौलत व शौहरत सभी कुछ पाया जा सकता है। रामरक्षा स्तोत्र का लक्ष्मीदायक यह मंत्र धन प्राप्ति के लिए बहुत लाभदायक है।

मंत्र

आपदाम अपहर्तारम् दातारम् सर्व संपदाम्।

लोकाभिरामम् श्री रामम् भूयो-भूयो नमाम्यहम्।।


जप विधि

- सुबह जल्दी उठकर सर्वप्रथम स्नान आदि नित्य कर्म से निवृत्त होकर साफ वस्त्र पहनें।

- इसके बाद अपने माता-पिता, गुरु, इष्ट व कुल देवता को नमन कर कुश का आसन ग्रहण करें।

- माता लक्ष्मी की प्रतिमा का पूजन कर इस मंत्र का 5 माला जप करें।

- जप के लिए स्फटिक या कमल गट्टे की माला का प्रयोग करें।

धन पाना है तो इस मंत्र का जप करें

वर्तमान समय में जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता धन है। धन न हो तो जीवन का आनंद ही नहीं आता। ऐसे अनेक लोग होते हैं जो जीवन भर धन प्राप्त करने के लिए जीतोड़ मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी उनकी हर इच्छा पूरी नहीं होती। अगर आप चाहते हैं कि आपके पास धन की कोई कमी न हो तो नीचे लिखे मंत्र का विधि-विधान के अनुसार जप करें।



मंत्र

ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं दारिद्रय विनाशके जगत्प्रसूत्यै नम:।।

जप विधि

1- दीपावली/अक्षय तृतीया या अन्य किसी शुभ मुहूर्त के दिन यह प्रयोग प्रारंभ करें।

2- इसके बाद प्रतिदिन अपनी इच्छानुसार इस मंत्र का जप करें।

3- जप के लिए कमलगट्टे की माला का उपयोग करें।

4- माला जपते समय सामने देवी लक्ष्मी का चित्र तथा शुद्ध घी का दीपक जलते रहना चाहिए।

5- 12 लाख मंत्र जप होने पर यह मंत्र सिद्ध हो जाता है।

O.P. Tawaniya +919413074482

Saturday, April 16, 2011

जवानी में सफेद बाल, फिक्र छोडें और करें यह अचूक उपाय

बदलती हुई जीवनशैली में पूरे शरीर के साथ-साथ बालों की समस्या भी दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। बालों का झडऩा और समय से पहले ही सफेद हो जाना आज एक महामारी का रूप ले चुका है।



तमाम कोशिशों और दवाइयों के बावजूद बालों का झडऩा और सफेद होना रुक ही नहीं पाता है। क्योंकि बालों के झडऩे या सफेद होने के पीछे सिर्फ शारीरिक कारणों का ही हाथ नहीं होता है बल्कि मानसिक परेशानियां जैसे तनाव आदि की भी अहम् भूमिका होती है।



सिर्फ दवाइयों से ही अगर बालों की समस्या का हल निकलता तो शायद अमीर वर्ग के लोगों को इससे निजात मिल चुकी होती, किन्तु ऐसा नहीं है।



असल में बालों की समस्या के पीछे कई कारण होते हैं, अत: सभी कारणों पर काम किये बगैर समस्या का हल नहीं निकल सकता। लेकिन हमने यहां कुछ ऐसे अनुभवी और सौ-प्रतिशत कारगर तरीके बताए हैं जो हर हाल में बालों की समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं। तो आइये देखें कि वे उपाय क्या हैं-



- किसी जानकार व्यक्ति के मार्गदर्शन में क्षमतानुसार नियमित रूप से शीर्षासन का अभ्यास करें



- रात को सोते समय नियमित रूप से त्रिफला चूर्ण का सेवन करें।



- भोजन में सलाद और फलों का सेवन अवश्य करें।



- प्रतिदिन 3 से 4 किलोमीटर तक मोर्निग वॉक पर अवश्य जाएं।



- ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं, चाय, कॉफी जैसी चीजों यथा संभव दूर रहें।



- तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दें, ध्यान आदि का सहारा लें।

Monday, April 11, 2011

किन्नर को दान क्यों देना चाहिए?

किन्नर एक ऐसा वर्ग है जो सभी के लिए अक्सर जिज्ञासा और आश्चर्य का विषय होता है। इनके जीवन का एक मात्र सहारा क्षेत्रीय नाच-गान ही है। हमारे यहां कोई भी तीज-त्यौहार या शादी ब्याह होता है तो किन्नरों को दान दिया जाता है। साथ ही कहा जाता है कि किन्नरों को दान देना चाहिए क्योंकि इन्हें दान देने से आर्थिक तरक्की होती है। कहते हैं यह अगर बुधवार के दिन किसी जातक को आशीर्वाद दे दें तो उसकी किस्मत खुल जाती है। शास्त्रों के अनुसार संचित,प्रारब्ध और वर्तमान मनुष्य के जीवन का कालचक्र है।

संचित कर्मों का नाश प्रायश्चित और औषधि आदि से होता है। आगामी कर्मों का निवारण तपस्या से होता है किन्तु प्रारब्ध कर्मों का फल वर्तमान में भोगने के सिवा अन्य कोई उपाय नहीं है। कर्मों के अनुसार स्त्री-पुरुष या नपुंसक योनि में जन्म लेना पड़ता है। ज्योतिष के अनुसार बुध को नपुंसक ग्रह माना गया है। माना जाता है कि किन्नरों पर बुध का विशेष प्रभाव होता है। इसीलिए किन्नरों को दान देने से बुध प्रसन्न होते हैं। बुध को धन, बुद्धि तर्क व कर्म का कारक ग्रह माना गया है। ऐसी मान्यता है कि बुध से संबंधित दान करने से संचित कर्मों का नाश होता है और अगले जन्म में किन्नर के रूप में जन्म नहीं लेना पड़ता है। इसीलिए किन्नरों को दान करने को विशेष महत्व दिया गया है।

कब और क्यों नहीं सोना चाहिए?

भागदौड़ से भरी जिंदगी में आराम के लिए समय ही नहीं है तभी तो कई बार दिन में लोग कुछ देर के लिए आराम करते हैं।कई लोग समय की कमी के कारण शाम के वक्त आराम करते हैं। यहां आराम करने से हमारा मतलब है-सोने से।पर शाम को सोना शास्त्रों की दृष्टि से अनुचित माना जाता है। क्या कारण है कि शाम को सोना वर्जित माना जाता है?

वैसे देखा जाए तो सोने के रात्रि को ही श्रेष्ठ माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार तो दिन भी नहीं सोना चाहिए। दिन में सोने से आयु घटती है, शरीर पर अनावश्यक चर्बी बढ़ती है, आलस्य बढ़ता है आदि।इसलिए दिन में सोना प्रतिबन्धित है। सिर्फ वृद्ध, बालक एवं रोगियों के मामले में यहां स्वीकृति है।

इस प्रकार जब शास्त्रों में दिन में सोने पर पाबंदी है तो शाम का समय तो वैसे भी संध्या-आचमन का होता है। शाम का समय देवताओं की आराधना एवं संध्या का होता है।

इस समय सोने से शरीर में शिथिलता आती है और नकारात्मक विचारों का आगमन होता है। इस समय तो पूरे भक्तिभाव से भगवान की पूजा-अर्चना एवं संध्या करनी चाहिए।शाम को सोने के साथ ही खाना खाना, पढ़ाई करना एवं मैथुन कर्म करना भी वर्जित है। कहते हैं इन कर्मों को शाम को करने से आयु तो घटती ही है, साथ ही यश, लक्ष्मी, विद्या आदि सभी का नाश हो जाता है।इसलिए शाम को सोना शास्त्रोक्त विधान के अनुसार अनुचित माना गया है।

सुबह उठने के बाद सबसे पहले जरूर करें ये '6 काम'

शास्त्रों के अनुसार हर समय के लिए अलग-अलग परंपराएं बताई गई हैं। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक कई जरूरी कर्म बताए गए हैं जिन्हें करना हमारे स्वास्थ्य और धर्म के नजरिए से फायदेमंद है।



ऐसा माना जाता है सुबह नींद से जागने के बाद हम कोई शुभ कर्म करें तो पूरा दिन अच्छा रहता है। इसी वजह से कई ऐसी परंपराएं निर्धारित की गई हैं जिन्हें अपनाने वाले इंसान को किसी प्रकार की परेशानी या दुख नहीं रहता।



साथ ही इनसे स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होता है। प्रतिदिन के सभी आवश्यक कार्यों के अतिरिक्त यहां कुछ कर्म ऐसे बताए जा रहे हैं जिन्हें प्रतिदिन करने से आपके लिए सुख और समृद्धि के नए रास्ते खुलेंगे।


सुबह उठते ही सबसे पहले हमें हमारे हाथों का दर्शन करना चाहिए। शास्त्रों में कर्म को प्रधान बताया गया और हाथों से कर्म किए जाते हैं। साथ ही एक और भी मान्यता है कि हमारे हाथों में विष्णु, लक्ष्मी और सरस्वती का वास होता है। सुबह-सुबह इनके दर्शन से दिन अच्छा रहता है।
प्रतिदिन जल्दी उठकर योग करना चाहिए। योग या ध्यान करने से हमारे मन को शांति और शरीर को कई रोगों से लडऩे की शक्ति मिलती है। दिनभर स्फूर्ति बनी रहती है और आलस्य नहीं रहता।
नित्य क्रियाओं के बाद पूजन-अर्चन करें। थोड़ा समय भगवान की भक्ति के लिए निकालना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार भगवान की भक्ति से सभी परेशानियां दूर होती हैं और जीवन सुखी बनता है।
सूर्य को अर्ध्य दें। प्रतिदिन सूर्य को अध्र्य देने से कई लाभ प्राप्त होते हैं। सूर्य को ज्योतिषीय महत्व भी है। यदि किसी व्यक्ति की पत्रिका में सूर्य अशुभ स्थिति में हो तो प्रतिदिन सूर्य को जल चढ़ाने से सभी दोष दूर होते हैं। साथ ही सूर्य मान-सम्मान और आकर्षक व्यक्तित्व देने वाले देवता माने गए हैं। इनकी आराधना से यह सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।
शास्त्रों में माता-पिता को भगवान के बराबर ही बताया गया है। यदि माता-पिता आपसे खुश नहीं है तो देवी-देवताओं की कृपा भी प्राप्त नहीं की जा सकती अत: प्रतिदिन उनका आर्शीवाद लें।
घर से निकलने से पहले थोड़ा दही या कुछ मीठा खाकर निकलें।

Friday, February 25, 2011

घर में पैसा कहां और कैसे रखना होगा फायदेमंद!

पैसा या धन रखने के लिए सभी के घरों में कोई स्थान होता ही है। कुछ लोग पैसा तिजोरी में रखते है तो कुछ अलमारी में, वहीं कुछ लोग अन्य सुरक्षित स्थान पर।



चोरों से बचाने के लिए पैसा किसी विशेष जगह पर ही रखा जाता है। वास्तु अनुसार बताए गए स्थान पर पैसा रखने से आपका धन सुरक्षित तो रहेगा साथ ही उसमें बरकत भी होगी। आय के स्रोतों में बढ़ोतरी होगी।



उत्तर दिशा को वास्तु शास्त्र के अनुसार धन के देवता कुबेर का स्थान माना जाता है। उत्तर दिशा का प्रभाव गृहस्वामी के धन की सुरक्षा और समृद्धि देने वाला माना जाता है। मतलब वास्तु शास्त्र के अनुसार गृहस्वामी को अपने नकद धन को उत्तर दिशा में रखना चाहिए। नकद धन के लिए अलग से कमरा बनाना आज के जमाने में तो संभव नहीं है।



यह तो सिर्फ पुराने जमाने में राजे रजवाड़ो के लिए संभव था। इसलिए गृहस्थ को अपना धन उत्तर दिशा के बेडरुम में रखना चाहिये। नकद, गहनों एवं अन्य कीमती चीजों को उत्तर दिशा में किसी स्थान पर रखना बहुत शुभ फल देने वाला होता हैं लेकिन उत्तर दिशा के पूजा स्थान के आसपास मे इसका स्थान उत्तम होता है धन को इस स्थान पर रखने से धन में तेजी से वृद्धि होने लगती है।



इसमें एक अलग मत और भी है कुछ वास्तुशास्त्रियों के अनुसार नकद धन को उत्तर में रखना चाहिए और रत्न, आभूषण आदि दक्षिण में रखना चाहिए। ऐसा इसलिए माना जाता है क्योंकि नकद धन आदि हल्के होते है इसलिए इन्हे उत्तर दिशा में रखना वृद्धिदायक माना जाता है। रत्न आभूषण में वजन होता है इसलिए उन्हे कहीं भी नहीं रखा जा सकता है। इसके लिए तिजोरी या अलमारी की आवश्यकता होती है और ये काफी भारी होती है। इसलिए दक्षिण दिशा में रख उसमें आभूषण आदि रखने को उतम माना जाता है।

Tuesday, February 15, 2011

हमेशा पैसों से भरा रहेगा आपका पर्स अगर..

क्या आपके पर्स में पैसा नही टिकता, बार-बार खर्च हो जाता हैं या हमेशा पर्स खाली ही रहता है अगर हां तो आप अंक ज्योतिष के अनुसार अपने अंक का प्रयोग करें। ये प्रयोग शुक्लपक्ष में किया जाता हैं और प्रभाव कम हो जाने पर छ: महीने बाद फिर से किया जा सकता हैं।जानिएं इसके लिए आपको अपने अंक के अनुसार क्या करना चाहिए..



अंक 1: जिनका अंक एक है वह अपने पर्स में सफेद रेशमी चौकोर कपड़े पर अपने भाग्यांक का नंबर 1 लिख कर रविवार सुबह के समय रखें. इसे प्रतिदिन हमेशा अपने पास रखने से धन में वृद्धि होगी और आपका पर्स हमेशा भरा रहेगा।



अंक 2: जिनका अंक दो है वह अपने पर्स में नीले रंग के रेशमी कपड़े में सफेद रंग के चमकीले सितारे लगवा कर सोमवार रात्री के समय से रखें तो उनके पर्स में कभी पैसों की कमी नही होगी।



अंक 3: तीन अंक वालों को गुरूवार सुबह के समय अपने पर्स में पीले रंग के रेशमी कपडे में चांदी का चौकोर टुकड़ा रखना चाहिए।



अंक 4: अंक चार वालों को पर्स में भूरे रंग के रेशमी कपड़े में काली मिर्च बाँध कर रखना चाहिए इसके रखने से अंक चार वालों का पर्स पैसों से भरा रहेगा। इसे शनिवार शाम के समय रखें।



अंक 5: इस अंक वालों को बुधवार दोपहर के समय पर्स में हरे रंग के रेशमी कपड़े में एक ताम्बे का छेद वाला सिक्का लपेट कर हरे रंग के धागे से बाँध कर रखना चाहिए ।



अंक 6: अगर आपका अंक छ: है तो आप अपने पर्स में गुलाबी रंग के रेशमी कपड़े में सफेद रंग से 6 का अंक लिख कर शुक्रवार सुबह के समय रखें और रखने के बाद कोई भी सफेद मिठाई का सेवन करें तो आपको पैसों से संबंधित परेशानियां नही होगी।



अंक 7: सात अंक वाले गुरुवार के दिन सुबह अपने पर्स में सुनहरी रंग के कपड़े में पीली सरसों बांध कर रखें ।



अंक 8: जिनका अंक आठ है वो शनिवार को सुबह पर्स में पीले रंग के कपड़े में अखंडित चावल के 21 दाने बाँध कर रखें तो पैसों से संबंधित रुकावटें दूर होने लगेगी।



अंक 9: मंगलवार शाम को पर्स में लाल रंग का रेशमी कपड़ा रखने से इस अंक वालों का पर्स हमेशा भरा रहेगा।



Saturday, January 1, 2011

राशि के अनुसार ऐसा करें तो होगी मनोकामना पूरी


जब कोई भी इंसान अपनी किसी भी इच्छा की पूर्ति के लिए कोशिशें कर के हार जाता है तो फिर वह मंदिरों में जाकर मन्नतें मांगता है। इस तरह वह पैसों व समय दोनों का नुकसान उठाता है। फिर भी वह निश्चयपूर्वक नहीं कह सकता कि उसकी मनोकामना पूरी हो ही जाएगी। लेकिन तंत्र विज्ञान मे कुछ ऐसे टोटके हैं जिन्हे अपनाकर आप निश्चित ही अपनी सारी मनोकामनाओं को पूर्ण कर सकते हैं।

यदि आप चाहते हैं 2011में आपकी हर एक मनोकामना पूरी हो तो आपकी राशि के अनुसार नीचे लिखें टोटको को पूरी श्रद्धा से अपनाएं निश्चित ही 2011 में आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

मेष- ग्यारह हनुमान जी को सिन्दूर का चोला चढ़ाएं या वर्ष में एक बार हनुमान जी के किसी मन्दिर में रामध्वजा लगवाएं।

वृषभ- ग्यारह शुक्रवार लक्ष्मीजी या देवी के मन्दिर में खुशबु वाली अगरबत्ती चढ़ाएं और खीर का प्रसाद बांटे।

मिथुन- रोज कुछ भी खाने से पूर्व इलायची और तुलसीदल गणपति के स्मरण के साथ सेवन करें।कर्क- भगवान शिव को हर सोमवार को मीठा दूध चढ़ाएं।

सिंह- जल में रोली और शहद मिलाकर रोज सूर्यदेव को तांबे के लोटे से अघ्र्य दें।

कन्या- २१ बुधवार गणेश जी को दूर्वा, गुड़ व साबुत मूंग चढाएं।

तुला- शुभ कार्य के लिए निकलने से पहले तुलसी के दर्शन करें और उसका एक पत्ता खाकर निकलें।

वृश्चिक- किसी भी महत्वपूर्ण कार्य के लिए निकलने से पूर्व हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं।

धनु- सूर्यदशा की ओर मुख करते हुए नित्य नाभि और मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं।

मकर- हर शनिवार को उठते समय सबसे पहले खेजड़ी या पीपल के पेड़ पर जल चढाएं।

कुंभ- सात शनिवार दक्षिणामुखी हनुमान जी की परिक्रमा करें। अंत में गुड़ चने का प्रसाद चढ़ाकर हनुमान चालिसा का पाठ करें।