Friday, November 18, 2011

अगर आप चेक का इस्तेमाल करते हैं पहले इसे पढ़ लें?


अभी तक बैंक 6 महीने पुराने चेकों को स्वीकर कर लेते थे लेकिन आरबीआई के नए निर्देश के बाद अब चेकों की वैधता तीन महीने ही होगी इससे पुराने चेक स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा ड्राफ्ट, पे आर्डर, और बैंकर चेकों की वैधता भी सिर्फ तीन महीने ही होगी।सिर्फ चेक ही नहीं बल्कि दूसरे वित्तीय कागजात की समय सीमा भी 6 महीने सीमित कर दी गई है आरबीआई ने यह कदम उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर उठाया है।

अगर आप लेन देन के लिए चेक का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि अब चेक से लेन देन की समयसीमा बदल गई है कल आरबीआई ने देशभर के सभी बैंकों को निर्देश दिया था कि वो तीन महीने से पुराने चेकों को स्वीकार नहीं करें इससे पहले आरबीआई ने अधिसूचित बैंकों को इस तरह के निर्देश दिए थे लेकिन अब इसमें ग्रामीण बैंक भी शामिल हो गए हैं। आरबीआई की यह अधिसूचना अप्रैल 2012 से लागू होगी।





Saturday, November 12, 2011

रेलवे से तत्काल टिकट बुक करवा रहे हैं तो पहले इसे पढ़ लें


रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि नए नियम एक हफ्ते में लागू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे में दलालों की पैठ को कम करने लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।इसके अलावा तत्काल टिकट की बुकिंग में एक पीएनआर नंबर पर सिर्फ चार यात्रियों को टिकट मिल सकेगा। खिड़की पर तत्काल आरक्षित टिकट के लिए पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। रेलवे ने यह कदम टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए उठाए हैं। इसके अलावा रेलवे टिकट काउंटरों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाएगा।

अगर आप रेलवे से सफर करने की योजना बना रहे हैं साथ ही तत्काल से टिकट बुक करवाना चाहते हैं तो रेलवे की नई घोषणा के बारे में जान लें जिसके मुताबिक अब तत्काल टिकट केवल 24 घंटे पहले ही बुक करवाया जा सकता है पहले यह 48 घंटे पहले बुक करवाया जा सकता था।