Friday, October 14, 2011

ये हैं दुनिया के पांच सबसे महंगे लैपटॉप


ये लैपटॉप इतने महंगे हैं कि इन लैपटॉप की कीमत में आप एक हैलीकॉप्टर खरीद सकते हैं। दुनियाभर में तेजी से लैपटॉप रखने का प्रचलन ब़ढ़ रहा है क्योंकि इन्हे कहीं भी लाना ले जाना डेस्कटॉप के मुकाबले काफी आसान होता है। आइए दिखाते हैं आपको दुनिया के पांच सबसे महंगे लैपटॉप

लवेग्लियो

कीमत- 10 लाख डॉलर (तकरीबन 4 करोड़ 90 लाख रुपए)

जब लैपटॉप की कीमत इतनी ज्यादा है तो जाहिर सी बात है कि यह लैपटॉप हर किसी के लिए नहीं बनाए जाते इन लैपटॉप्स को आर्डर पर तैयार किया जात है जिसमें डिजायन और मैटेरियल ग्राहक की पसंद से लगाया जाता है हांलाकि काम करने के लिहाज से इसमें कुछ भी खास नहीं है इसमें 128 जीबी की हार्ड डिस्क, एमपी थ्री प्लेयर और दूसरे लैपटॉप्स की तमाम सुविधाएं हैं।

ट्यूलिप ई-गो डायमंड

कीमत- 3,55,00 डॉलर (तकरीबन 1 करोड़ 74 लाख रुपए)

जैसा की नाम से ही जाहिर है यह लैपटॉप हीरो से बना है इसकी बाहरी सजावट में हीरों का प्रयोग किया गया है इसमें 12 एंटीग्लेयर लगे हैं 2 जीबी रैम,160 जीबी हार्ड डिस्क और इंफ्रारेड कैमरा की सुविधा भी है।

बेंटली का इगो

कीमत-20,000 (9,80,500 रुपए)

ये बेहद खास तरह के स्टाइलिश लैपटॉप्स खासतौर पर महिलाओं के लिए तैयार किए गए हैं इनका लुक बेहद खूबसूरत है इसकी हार्डडिस्क 16 गीगाबाइट की है ये बेंटली कंपनी का आधिकारिक उत्पाद है।

वूडू इनवे

कीमत-8,500 डॉलर (4 लाख 16 हजार रुपए)

वूडू द्वारा बनाया गया यह लैपटॉप बेहद खास है इसमें इंटेल कोर 2 चिप डाली गई है इस लैपटॉप में एक आधुनिक लैपटॉप की तमाम सुविधाएं हैं यह 25 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है।

रॉक एक्स्टीम एसएलबी

कीमत-5,000 (2 लाख 45 हजार)

इस लैपटॉप की खासियत है कि इसमें हाईडेफिनेशन फोटो या विडियो को देखा जा सकता है इसमें भी इंटेल कोर 2 कोड प्रोसेसर डला है जबकि इसकी रैम 8 गीगा बाइट की है।

Tuesday, October 11, 2011

क्या आप दिवाली पर कंप्यूटर लेने वाले हैं, तो इसे जरुर जान लें

बदलते समय के हिसाब से युवाओं की स्पीड को कंप्यूटर के साथ तेज करने न्यू विंडोज का भी आगमन हो चुका है। नई तकनीक, नई केपेबिलिटी हाई स्पीड के साथ कंप्यूटर सॉफ्टवेयर मार्केट में विंडोज 8 ने भी कदम रख दिए हैं। आईटी विशेषज्ञों का मानना है कि विंडोज 7 में ही कुछ नए परिवर्तन कर विंडोज 8 का रूप प्रस्तुत किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसे माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया है, इससे कंप्यूटर की स्पीड तो तेज होगी ही इसके अलावा युवाओं को कुछ नए परिवर्तन भी देखने को मिलेंगे।

इसमें मेट्रो इंटरफेस, नया विंडो एक्सप्लोरर, ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए जरूरी हार्डवेयर के अलावा टच स्क्रीन सिलेक्शन में भी आसानी होगी। इन सब सुविधाओं से कंप्यूटर को एक्सेस करने में आसानी होगी। दूसरी ओर शहर के युवा विंडोज 8 को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि फास्ट लाइफ में, कंप्यूटर में नई विंडोज की फास्ट स्पीड से टाइम की बचत तो होगी ही साथ ही नए परिवर्तन भी देखने को मिलेंगे। उनका मानना है कि विंडोज 8 के साथ कंप्यूटर तो रन करेगा ही युवा भी उसके साथ ही रन जरूर करेंगे। अभी इसके लिए शहरवासियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

ये हैं खूबियां

इसमें नया मेट्रो इंटरफेस लगाया गया है जिसमें विंडोज 7 जैसा ही टाइल ले आउट होगा। हालांकि इसे टच स्क्रीन के लिए बनाया गया है, मगर इसे माउस व की बोर्ड से भी संचालित किया जा सकेगा।

इसके ऑन व ऑफ करने की स्पीड में भी परिवर्तन किया गया है। नए पीसी पर यह महज कुछ सेकंडों में ही स्टार्ट हो सकता है।

यूजर इंटरफेस के डिजाइन मे चेंज के साथ फुल बेक वर्ड कंपेटिबिलिटी का भी ख्याल रखा गया है। विंडोज -7 के एप्लीकेशन भी इस पर चल सकेंगे।

यह इंटेल व एएमडी प्रोसेसर के अलावा ए आर एम प्रोसेसर पर भी कार्य करेगा, जिसका यूज पीसी व टेबलेट कंप्यूटर्स पर भी होगा।

एप्लीकेशन डाउनलोडिंग के लिए विंडोज 8 में नया एप्लीकेशन विंडोज लोड किया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आवश्यक हार्डवेयर भी डाले गए हैं ।

Tuesday, October 4, 2011

जिस घर में होती है ऐसी खिड़की वहां आता है पैसा ही पैसा, क्योंकि...


सभी के घरों में पैसा या धन, गहने आदि कीमती वस्तुएं रखने की अलग और खास जगह होती है। जहां पैसा आदि रखा रहता है उस स्थान का प्रभाव वहां रहने वाले सभी लोगों पर पड़ता है। यदि धन और गहने शुभ स्थान पर रखे होंगे तो सभी सदस्यों पर इसका शुभ प्रभाव पड़ेगा और यदि अशुभ स्थान पर रखेंगे तो इसका बुरा प्रभाव घर की आर्थिक स्थिति पर पड़ता है।

घर में पैसा या अन्य कीमती सामान कहां रखना चाहिए? इस संबंध में वास्तु के अनुसार घर में कई स्थान बताए गए हैं जहां हम पैसा आदि रख सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति के घर से बाहर निकलते समय सीधे हाथ की ओर खिड़की हो और जिस कमरे की ये खिड़की है वहां धन, पैसा, ज्वेलरी या अन्य कीमती सामान रखा रहता है तो वहां रहने वाले सभी लोग भाग्यशाली होते हैं। इसके साथ पैसा जहां रखा रहता है उस स्थान पर सूर्य की सीधी किरणें भी आना चाहिए। वास्तु के अनुसार घर में ऐसी स्थिति बहुत शुभ मानी जाती है।

ध्यान से समझें यदि किसी व्यक्ति के घर से आप बाहर आ रहे हैं उस समय आपके सीधे हाथ की ओर कोई खिड़की दिखाई दे और वह खिड़की जिस कमरे की है उस कमरे में धन आदि कीमती सामान रखा रहता है और पैसा जहां रखा रहता है उस स्थान पर सूर्य की सीधी किरणें भी आना चाहिए। वास्तु के अनुसार घर में ऐसी स्थिति बहुत शुभ मानी जाती है। तो वहां रहने वाले सभी लोगों को हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है और वहां सुख-समृद्धि बनी रहती है। वास्तु के अनुसार वहां रहने वाले किसी एक पुत्र का भाग्य बहुत अच्छा रहता है, वह शिक्षा के क्षेत्र में और आय के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त करता है। कुछ परिवारों में बेटियां के लिए घर में इस प्रकार की व्यवस्था फायदेमंद रहती है।

यदि आपके घर में भी ऐसी खिड़की है तो आप भी वहां धन आदि कीमती सामग्री रख सकते हैं। इससे आपके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। ध्यान रहे घर की अन्य स्थितियों पर भी विचार किया जाना आवश्यक है। यदि घर में अन्य कोई बड़े वास्तु दोष हैं तो उनका भी उचित उपचार किया जाना चाहिए। पैसा ऐसे स्थान पर ही रखा जाना चाहिए जहां चोर आदि से हमारा धन सुरक्षित रहे।