Friday, October 14, 2011

ये हैं दुनिया के पांच सबसे महंगे लैपटॉप


ये लैपटॉप इतने महंगे हैं कि इन लैपटॉप की कीमत में आप एक हैलीकॉप्टर खरीद सकते हैं। दुनियाभर में तेजी से लैपटॉप रखने का प्रचलन ब़ढ़ रहा है क्योंकि इन्हे कहीं भी लाना ले जाना डेस्कटॉप के मुकाबले काफी आसान होता है। आइए दिखाते हैं आपको दुनिया के पांच सबसे महंगे लैपटॉप

लवेग्लियो

कीमत- 10 लाख डॉलर (तकरीबन 4 करोड़ 90 लाख रुपए)

जब लैपटॉप की कीमत इतनी ज्यादा है तो जाहिर सी बात है कि यह लैपटॉप हर किसी के लिए नहीं बनाए जाते इन लैपटॉप्स को आर्डर पर तैयार किया जात है जिसमें डिजायन और मैटेरियल ग्राहक की पसंद से लगाया जाता है हांलाकि काम करने के लिहाज से इसमें कुछ भी खास नहीं है इसमें 128 जीबी की हार्ड डिस्क, एमपी थ्री प्लेयर और दूसरे लैपटॉप्स की तमाम सुविधाएं हैं।

ट्यूलिप ई-गो डायमंड

कीमत- 3,55,00 डॉलर (तकरीबन 1 करोड़ 74 लाख रुपए)

जैसा की नाम से ही जाहिर है यह लैपटॉप हीरो से बना है इसकी बाहरी सजावट में हीरों का प्रयोग किया गया है इसमें 12 एंटीग्लेयर लगे हैं 2 जीबी रैम,160 जीबी हार्ड डिस्क और इंफ्रारेड कैमरा की सुविधा भी है।

बेंटली का इगो

कीमत-20,000 (9,80,500 रुपए)

ये बेहद खास तरह के स्टाइलिश लैपटॉप्स खासतौर पर महिलाओं के लिए तैयार किए गए हैं इनका लुक बेहद खूबसूरत है इसकी हार्डडिस्क 16 गीगाबाइट की है ये बेंटली कंपनी का आधिकारिक उत्पाद है।

वूडू इनवे

कीमत-8,500 डॉलर (4 लाख 16 हजार रुपए)

वूडू द्वारा बनाया गया यह लैपटॉप बेहद खास है इसमें इंटेल कोर 2 चिप डाली गई है इस लैपटॉप में एक आधुनिक लैपटॉप की तमाम सुविधाएं हैं यह 25 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है।

रॉक एक्स्टीम एसएलबी

कीमत-5,000 (2 लाख 45 हजार)

इस लैपटॉप की खासियत है कि इसमें हाईडेफिनेशन फोटो या विडियो को देखा जा सकता है इसमें भी इंटेल कोर 2 कोड प्रोसेसर डला है जबकि इसकी रैम 8 गीगा बाइट की है।

No comments:

Post a Comment