Thursday, August 25, 2011

15 लाख रु. की चांदी लेकर नौकर फरार


जयपुर। जयपुर से 15 लाख रु. कीमत की चांदी (21 किलो 630 ग्राम) का पार्सल लेकर मुंबई गया कूरियर कंपनी का नौकर फरार हो गया। दस दिन तक भी उसका पता नहीं चला तो कूरियर मालिक सुशील कुमार सोमानी ने मंगलवार रात कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। फरार गिरधारी लाल करीब डेढ़ माह पहले किशनपोल बाजार में टिक्कड़मल का रास्ता स्थित जय भारत एक्सप्रेस सर्विस (कूरियर कंपनी) में काम पर लगा था। उसका पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं हुआ था। वह बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ के पास बिग्गा गांव का रहने वाला है।

गिरधारी को संभालना था मुंबई आफिस

सोमानी के अनुसार उनके मुंबई स्थित कार्यालय पर कर्मचारी छुट्टी पर गए थे इसलिए जयपुर से गिरधारी को कुछ दिन के लिए वहां काम संभालने चांदी के पार्सल के साथ भेज दिया। जयपुर से रवाना होने के अगले दिन से ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। सोमानी के अनुमसार दो तीन दिन बाद भी जब गिरधारी मुंबई कार्यालय नहीं पहुंचा तो हमने बीकानेर स्थित परिवार से संपर्क किया लेकिन उन्होंने कुछ भी जानकारी होने से मना कर दिया। तब जाकर मंगलवार रात को कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। सोमानी ने बताया कि गिरधारी लाल बीकानेर में उनके गांव के पास का रहने वाला है। एक परिचित ने गिरधारी को काम पर रखने को कहा था इसलिए मैंने उसके बारे में ज्यादा छानबीन भी नहीं की।

रिफाइन होने आई थी चांदी

सोमानी ने पुलिस को बताया कि नाहरगढ़ रोड निवासी पंकज सोनी ने 10 अगस्त को चांदी का पार्सल उनको भेजा था, जिसे कोरियर से मुंबई में शकुं तल आर्ट पूना भिजवाना था। मुंबई से यह चांदी पंकज सोनी के रिफाइनरी कारखाने में रिफाइन होने के लिए भेजी गई थी
Report :- O. P. Tawaniya +919413074482

Wednesday, August 24, 2011

अच्छी नींद के लिए तकिए के नीचे इसे रखकर सोएं...

हमारे दैनिक जीवन से कई छोटी-छोटी बातें जुड़ी हुई हैं, जिनका हम पूरी तरह से पालन करते हैं। कुछ बातें हमारे पूर्वजों के समय से चली आ रही हैं। अच्छी नींद और बुरे सपनों से बचाव के लिए शास्त्रों में कई प्रकार के सटीक उपाय बताए गए हैं।

काफी लोगों को बुरे, डरावने या भयानक सपने दिखाई देते हें। जिससे उनकी नींद खुल जाती है। ऐसे में स्वास्थ्य का नुकसान तो होता है साथ ही मानसिक तनाव भी बढ़ता है। पर्याप्त नींद के अभाव में किसी भी कार्य को सही ढंग से कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है।

इसी वजह सही समय पर पर्याप्त नींद लेना आवश्यक है। यदि किसी व्यक्ति को बुरे या डरावने सपनों के कारण नींद नहीं आती है तो उसे सोते समय अपने तकिए के नीचे लोहे का चाकू रखकर सोना चाहिए।

लड़का हो या लड़का, जवान हो या वृद्ध या चाहे कोई बच्चा हो, यदि इन्हें सोते समय बुरे सपने आते हैं या डर लगता है तो तकिए के नीचे लौहे का नुकिला चाकू रखकर सोएं। ऐसा करने से अशुभ सपनों का भय नहीं रहता है और मस्त नींद आती है। यह उपाय काफी पुराना है और आज भी शत-प्रतिशत प्रभावशाली है।

तकिए के नीचे चाकू रखने से हमारे आसपास की नकारात्मक शक्तियां या बुरी शक्तियां निष्क्रीय हो जाती हैं और वे हमारे दिमाग पर कब्जा नहीं कर पाती। जिससे हमें डरावने या भूत-प्रेत या बुरे सपने नहीं दिखाई देते हैं।

Tuesday, August 2, 2011

Home >> Karobar Jagat >> Company News भारत में सबसे ज्यादा 'सैलरी' लेंगे ये जनाब, लिस्ट में और भी

टेलीकॉम क्षेत्र में नंबर वन भारती एयरटेल अब अपने प्रमुख सुनील मित्तल को भी सैलरी पैकेज के मामले में नंबर वन बनाने की दिशा में अग्रसर है। दरअसल, इस कंपनी ने अपने शेयरधारकों के समक्ष मंजूरी के लिए यह प्रस्ताव रखा है कि प्रबंध निदेशक सुनील मित्तल के सालाना वेतन पैकेज को बढ़ाकर 70 करोड़ रुपये तक कर दिया जाए। सोमवार को रखे इस प्रस्ताव में कहा गया है कि मित्तल को इसके अलावा अन्य लाभ भी मिलेंगे।


यह प्रस्ताव मंजूर हो गया तो मित्तल का सैलरी पैकेज बीते वित्त वर्ष में उन्हें मिली तनख्वाह से दोगुने से भी ज्यादा हो जाएगा। पिछले वित्त वर्ष में उनका वेतन पैकेज 27.5 करोड़ था। हालांकि, कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि सुनील मित्तल के वेतन पैकेज को अगले पांच वर्षों में बढ़ाकर 70 करोड़ रुपये तक करने का प्रस्ताव किया गया है।



टॉप 10 सैलरी पाने वाले भारतीय



69.76 करोड़ नवीन जिंदल, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, जिंदल स्टील एंड पावर


37.08 करोड़ कलानिधि मारन सीएमडी, सन टीवी नेटवर्क


37.08 करोड़ कावेरी मारन ज्वाइंट एमडी, सन टीवी नेटवर्क


30.88 करोड़ पवन मुंजाल एमडी एवं सीईओ, हीरो होंडा


30.63 करोड़ बृजमोहन मुंजाल चेयरमैन, हीरो ग्रुप


29.69 करोड़ ओंकार कंवर चेयरमैन, अपोलो टायर्स


28.63 करोड़ पंकज पटेल सीएमडी, कैडिला हेल्थकेयर


28.46 करोड़ कुमारमंगलम बिड़ला चेयरमैन, आदित्य बिड़ला ग्रुप


27.60 करोड़ पीआरआर राझा एमडी, मद्रास सीमेंट्स


21.50 करोड़ मार्कंड भट्ट चेयरमैन, टोरेंट ग्रुप



दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी


376 करोड़ फिलिप डाउमैन सीईओ, वायकॉम