Tuesday, August 2, 2011

Home >> Karobar Jagat >> Company News भारत में सबसे ज्यादा 'सैलरी' लेंगे ये जनाब, लिस्ट में और भी

टेलीकॉम क्षेत्र में नंबर वन भारती एयरटेल अब अपने प्रमुख सुनील मित्तल को भी सैलरी पैकेज के मामले में नंबर वन बनाने की दिशा में अग्रसर है। दरअसल, इस कंपनी ने अपने शेयरधारकों के समक्ष मंजूरी के लिए यह प्रस्ताव रखा है कि प्रबंध निदेशक सुनील मित्तल के सालाना वेतन पैकेज को बढ़ाकर 70 करोड़ रुपये तक कर दिया जाए। सोमवार को रखे इस प्रस्ताव में कहा गया है कि मित्तल को इसके अलावा अन्य लाभ भी मिलेंगे।


यह प्रस्ताव मंजूर हो गया तो मित्तल का सैलरी पैकेज बीते वित्त वर्ष में उन्हें मिली तनख्वाह से दोगुने से भी ज्यादा हो जाएगा। पिछले वित्त वर्ष में उनका वेतन पैकेज 27.5 करोड़ था। हालांकि, कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि सुनील मित्तल के वेतन पैकेज को अगले पांच वर्षों में बढ़ाकर 70 करोड़ रुपये तक करने का प्रस्ताव किया गया है।



टॉप 10 सैलरी पाने वाले भारतीय



69.76 करोड़ नवीन जिंदल, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, जिंदल स्टील एंड पावर


37.08 करोड़ कलानिधि मारन सीएमडी, सन टीवी नेटवर्क


37.08 करोड़ कावेरी मारन ज्वाइंट एमडी, सन टीवी नेटवर्क


30.88 करोड़ पवन मुंजाल एमडी एवं सीईओ, हीरो होंडा


30.63 करोड़ बृजमोहन मुंजाल चेयरमैन, हीरो ग्रुप


29.69 करोड़ ओंकार कंवर चेयरमैन, अपोलो टायर्स


28.63 करोड़ पंकज पटेल सीएमडी, कैडिला हेल्थकेयर


28.46 करोड़ कुमारमंगलम बिड़ला चेयरमैन, आदित्य बिड़ला ग्रुप


27.60 करोड़ पीआरआर राझा एमडी, मद्रास सीमेंट्स


21.50 करोड़ मार्कंड भट्ट चेयरमैन, टोरेंट ग्रुप



दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी


376 करोड़ फिलिप डाउमैन सीईओ, वायकॉम

No comments:

Post a Comment