Saturday, November 12, 2011

रेलवे से तत्काल टिकट बुक करवा रहे हैं तो पहले इसे पढ़ लें


रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि नए नियम एक हफ्ते में लागू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे में दलालों की पैठ को कम करने लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।इसके अलावा तत्काल टिकट की बुकिंग में एक पीएनआर नंबर पर सिर्फ चार यात्रियों को टिकट मिल सकेगा। खिड़की पर तत्काल आरक्षित टिकट के लिए पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। रेलवे ने यह कदम टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए उठाए हैं। इसके अलावा रेलवे टिकट काउंटरों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाएगा।

अगर आप रेलवे से सफर करने की योजना बना रहे हैं साथ ही तत्काल से टिकट बुक करवाना चाहते हैं तो रेलवे की नई घोषणा के बारे में जान लें जिसके मुताबिक अब तत्काल टिकट केवल 24 घंटे पहले ही बुक करवाया जा सकता है पहले यह 48 घंटे पहले बुक करवाया जा सकता था।





No comments:

Post a Comment