Sunday, December 25, 2011

बैंक में खाता रखने वालों को होगा फायदा


आरबीआई ने बैंकों को नया फरमान जारी किया है जिसके तहत बैंक में खाता रखने वाले लोगों को बड़ा फायदा होगा। आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वो खाता बंद करने वालों से किसी तरह का कोई शुल्क न वसूले। आरबीआई ने कहा कि वो आम लोगों तक आधुनिक बैंक सुविधाएं पहुंचाना चाहता है और अगर कोई व्यक्ति नौकरी बदलने या किसी दूसरे कारण से अपना खाता बंद करवाना चाहता है तो उसपर कोई शुल्क न वसूला जाए।

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर केसी चक्रवर्ती ने कहा कि बैंक उस सेवा की फीस कैसे वसूल सकता है जो वो दे ही नहीं रहा खाता बंद करने का मतलब है सेवा बंद करना और ऐसे में कोई बैंक किसी व्यक्ति के खाते से पैसे निकालकर अपने नफे-नुकसान में नहीं जोड़ सकता।

No comments:

Post a Comment