Friday, July 13, 2012

अगर ऐसे बनाएंगे PASSWORD, तो मजाल नहीं कि हैक हो जाए

Bigga :- एक मजबूत और हैक न हो सकने वाला पासवर्ड बनाने के लिए strongpasswordgenerator.com और maord.com जैसे ऑनलाइन पासवर्ड जेनरेटर्स की मदद ली जा सकती है।

खुद अपना, अपने जीवनसाथी, बच्चों आदि के नाम या गाड़ी, टेलीफोन के नंबर, जन्म के साल आदि को पासवर्ड बनाना बिना पासवर्ड के काम चलाने जैसा ही है। यही बात 12345, BCDE, XYD जैसे पासवर्ड पर भी लागू होती है। अपने कंप्यूटर, ई-मेल, बैंक खाते आदि को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें।

- पासवर्ड ऐसा होना चाहिए, जो किसी भी डिक्शनरी में न मिले। हैकर्स उन्हें खोजने के लिए कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं, जो हजारों किस्म के कांबिनेशंस को आजमाकर देख लेते हैं। वे वर्णमाला के अक्षरों, अंकों आदि से शुरू करके पूरी की पूरी डिक्शनरी को आजमा लेते हैं।

- अगर आपका पासवर्ड ABC है, तो उसे खोजने में सॉफ्टवेयर को सिर्फ छह कांबिनेशन आजमाने पड़ेंगे। अगर वह BC123 है तो उसे 720 बार प्रयास करना पड़ेगा और ABCvwxy के लिए यह संख्या छह हजार से ज्यादा होगी। आप के लिए छह हजार बार प्रयास करना भले ही मुश्किल हो, लेकिन कंप्यूटर के लिए यह पल भर का काम है।

- पासवर्ड जितना बड़ा और मुश्किल होगा, उतना ही अच्छा रहेगा। 14 अक्षरों का पासवर्ड बेहद सुरक्षित माना जाता है। कोशिश करें कि इसमें कैपिटल और स्मॉल लैटर, अंक, स्पेशल कैरेक्टर्स मसलन @!&%{- आदि भी हों। आप चाहें तो इसके लिए maord.com और strongpasswordgenerator.com जैसे ऑनलाइन पासवर्ड जेनरेटर्स की मदद भी ले सकते हैं।

- पासवर्ड को कहीं भी लिखकर न रखें। अगर आप कई पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं और आपके लिए उन्हें याद रखना मुश्किल है, तो कीपास (keepass.info)जैसे फ्री सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें, जो उन्हें एनक्रिप्ट करके सुरक्षित रखता है।

- अपने पासवर्ड को महीने में एक बार जरूर बदल लें। अगर पूरी तरह बदलना आसान न लगे, तो कम से कम उनमें हर बार एक-दो अक्षर या अंक जरूर जोड़ लें या बदल दें।

- अपने सभी अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड का प्रयोग न करें। अगर वह लीक हुआ तो कहीं भी, कुछ भी सीक्रेट नहीं बचेगा। सब अकाउंट्स में अलग पासवर्ड का मतलब है, सबकी अलग-अलग सुरक्षा।

- दूसरों के कंप्यूटर पर मसलन साइबर कैफे आदि में बैठें, तो ध्यान रखें कि ई-मेल अकाउंट या ब्राउजर में stay signed in जैसी कोई सैटिंग तो नहीं है। अन्यथा आपके हटते ही कोई आपकी मेल पढ़ रहा होगा। काम पूरा होने पर वेब पेज को sign out करना न भूलें। संभव हो तो tools मैन्यू में internet options पर जाकर browsing history में जाकर स्रद्गद्यद्गह्लद्ग कर दें।

- अपना पासवर्ड किसी को न बताएं। अगर ऐसा करना बहुत जरूरी हो, तो काम पूरा होते ही उसे बदल दें। भूले हुए पासवर्ड को ई-मेल से मंगवाया है, तो नया पासवर्ड आते ही उसे बदल दें।

No comments:

Post a Comment