Tuesday, June 26, 2012

डाउनलोड करना चाहते हैं फ्री एंटीवायरस, तो ये हैं 'पांच' बेहतरीन वेबसाइट्स

इंटरनेट में एक तरफ जहां पूरी दुनिया की जानकारी रहती है, वहीं इसमें कई ऐसे घातक वायरस भी रहते हैं, जो आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा स‍कते हैं। हालांकि अगर आप इंटरनेट सर्फिग के दौरान सेफ साइट को ओपन करते हैं, तो पीसी में वायरस आने का खतरा नहीं रहता। फिर भी वायरस से बचने के लिए एंटीवायरस का होना बेहद जरूरी है।

इससे न केवल पीसी सुरक्षित रहता है, बल्कि डाटा भी कोई नहीं चुरा सकता। इंटरनेट में भी कई एंटीवायरस मौजूद हैं, जिन्‍हें फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। जानते हैं कुछ ऐसे ही फ्री एंटीवायरस के बारे में।

कोमोडो इंटरनेट सिक्योरिटी प्रीमियम एंटीवायरस : www.comodo.com/home/internet-security/free-internet-security.php 


पांडा क्लाउड एंटीवायरस : www.cloudantivirus.com/en/

माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी एसेंशियल्स एंटीवायरस : www.microsoft.com/en-in/security_essentials/default.aspx 

अवीरा एंटीविर पर्सनल फ्री एंटीवायरस : www.avira.com/en/avira-free-antivirus

अवास्त फ्री एंटीवायरस : www.avast.com/free-antivirus-download 

No comments:

Post a Comment