Friday, May 11, 2012

घर पर रहेगा एटीएम कार्ड, निकल जाएगा आपके खाते से पैसा

अगर आप पैसा निकालने एटीएम पहुंचे और आपका डेबिट कार्ड घर पर ही छूट जाए, तो आपको बड़ी परेशानी होती होगी। इस परेशानी को अब आपको ज्यादा दिन तक सहने की जरूरत नहीं है। जी हां, अब इसका विकल्प खोज लिया गया है। इस नए विकल्प में आपके पास कार्ड नहीं भी होगा तो भी एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। एक बैंक ऐसे एटीएम मशीन को पर काम कर रहा है। इस नई तकनीक में हथेली की पहचान करके एटीएम मशीन आपको पैसा दे देगी। दिसम्बर में क्राफ्ट ने आईसैम्पल वेंडिंग मशीन का परीक्षण शुरू किया। मशीन बायोमेट्रिक स्कैनर के जरिए सामने खड़े व्यक्ति के उम्र और लिंग की पहचान करेगी। यह मशीन वयस्कों को तो पैसे देगी, लेकिन बच्चों को पैसे नहीं देगी। समाचार पत्र डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक दो मशीनों को परीक्षण के लिए शिकागो के शेड एक्वे रियम और न्यूयार्क के साउथ स्ट्रीट सीपोर्ट भेजा गया है। जिलेट जैसी कई कम्पनियां हैं जो पहले से बायोमेट्रिक प्रौद्योगिकी का परीक्षण कर रही है।

No comments:

Post a Comment