Friday, April 13, 2012

ई-मेल के कुछ और बेहतरीन ठिकाने, क्या आप जानते हैं?

इंदौर। इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला लगभग हर शख्स किसी न किसी ई-मेल सर्विस से जरूर जुड़ा होता है। सबसे लोकप्रिय ई-मेल सर्विसेज में जीमेल, याहू, एओएल और हॉटमेल शामिल हैं, लेकिन और भी कई सेवाएं यूजर्स को अच्छी और सुरक्षित ई-मेल सुविधा मुहैया करा रही हैं। जानते हैं इनके बारे में।



zoho.com/mail


भारत से संचालित होने वाली एक बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय सेवा। जोहो मेल में बिजनेस यूजर्स और आम यूजर्स दोनों के लिए ई-मेल अकाउंट बनाने की सुविधा है। आम यूजर फ्री अकाउंट बना सकते हैं, जिसमें पांच जीबी तक का स्पेस दिया जाता है। इंस्टेंट मैसेंजर और कैलेंडर इसके खास फीचर्स हैं। महत्वपूर्ण संदेशों और संपर्को को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने में ई-मेल को फोल्डर्स और लेबल्स में वर्गीकृत करने जैसी सुविधाएं पसंद आएंगी। मेल बॉक्स विज्ञापनों से पूरी तरह फ्री है। यूजर्स चाहें तो मैसेज को थोड़ी देर से भेजने (डिलेड रिप्लाय) की सुविधा का भी फायदा उठा सकते हैं, जो असावधानीवश कुछ गलत लिख देने के मामलों में कारगर है।


mail.com


ई-मेल के लिए इससे बेहतर कोई और पता शायद दूसरा नहीं हो सकता। याद रखना बेहद आसान और नाम कितना सटीक। यह सबसे पुरानी और लोकप्रिय ई-मेल सेवाओं में से है। हालांकि भारत में इसे कम इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप अपने व्यवसाय या इलाके के नाम के आधार पर अपना ई-मेल आईडी चाहते हैं, तो यहां मौजूद दो सौ विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं, जैसे इंजीनियर.कॉम, जर्नलिस्ट.कॉम, आर्किटेक्ट.कॉम या एशिया.कॉम। असीमित स्टोरेज, स्पैम फिल्टर और एंटीवायरस सुरक्षा, लेबल्स को ड्रैग एंड ड्रॉप करने की सुविधा ने इसे दुनिया भर में तीन करोड़ से ज्यादा यूजर्स की पसंदीदा बनाया है।


inbox.com


अपनी स्पीड के लिए मशहूर यह ई-मेल सेवा पांच गीगाबाइट की स्टोरेज स्पेस देती है। साफ-सुथरा इंटरफेस, तेज सर्च, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की तरह रिच टेक्स्ट एडिटिंग, एंटी स्पैम और एंटीवायरस स्कैनिंग वगैरह इसकी खासियत हैं। ई-मेल को व्यवस्थित रखने के लिए स्टार्स, फोल्डर्स, लेबल्स और फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 30 एमबी तक के अटैचमेंट भेजने की सुविधा भी बड़े काम की है। कैलेंडर, नोट्स और इमेज गैलरी भी मौजूद हैं। यूजर्स अपने इनबॉक्स को मनपसंद रंग और डिजाइन से भी सजा सकते हैं।


myspace.com/my/mail


मशहूर सोशल नेटवर्किग वेबसाइट माइस्पेस की तरफ से पेश यह ई-मेल सेवा दूसरों से अलग अनुभव देती है। खास बात यह है कि असीमित स्टोरेज क्षमता होने के कारण यूजर्स को कभी अपने ईमेल मैसेज डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके स्पैम और वायरस फिल्टर काफी अच्छे हैं इसलिए आप अपनी ई-मेल के सुरक्षित रहने के बारे में निश्चिंत हो सकते हैं। अलबत्ता यहां फोल्डर या लेबल्स जैसी चीज नहीं है, इसलिए संदेशों को व्यवस्थित करना थोड़ा मुश्किल लगता है।

No comments:

Post a Comment