Tuesday, June 16, 2009

सारस्वत छात्र/छात्राओं के लिए खुश खबरी

Sunday, June 14, 2009

सारस्वत छात्र/छात्राओं के लिए खुश खबरी
सारस्वत समाज के होनहार छात्र/छात्राओं के लिए सारस्वत जगत द्वारा हर वर्ष परीक्षा सत्र के परीक्षा परिणामों में कुल अंकों में से 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र/छात्राओं का सचित्र संक्षिप्त परिचय प्रतिवर्ष मई के अंक से निःशुल्क प्रकाशित किया जाता है। आठवीं बोर्ड, दसवीं बोर्ड एवं 12 बोर्ड की परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को सारस्वत जगत द्वारा ''सारस्वत प्रतिभा अभिनन्दन-पत्र'' दिया जाता। अतः कक्षा 3 से सीनियर सैकेण्डरीt तथा कॉलेज की सभी कक्षाओं के छात्र एवं छात्राएँ निम्न जानकारी के साथ अपना परिचय अलग कागज पर लिखकर प्रेषित करें।छात्र/छात्रा का नाम.....................................................................................................................................................जन्मतिथि..........................................उत्तीर्ण कक्षा................................प्राप्तांक...........................प्रतिशत....................पिता का नाम एवं पूर्ण पता .......................................................................................................................................................................................................................................................................................................................नोट : उपरोक्त जानकारी के साथ अपना पासपोर्ट साईज फोटो एवं परीक्षा परिणाम (मार्कशीट) की फोटो स्टेट प्रति ''सारस्वत जगत'' कार्यालय के पते पर भिजवायें। किसी भी अधूरी जानकारी के अभाव में परिचय प्रकाशित नहीं किया जावेगा। भेजने के लिए हमारा पता :सारस्वत जगतललकार डाकघर के पीछेसारस्वत मार्ग, गंगाशहर रोड बीकानेर-334001 (राजस्थान)For more detail Call on : +919932419970 & +919828833750
E- Mail :- tawaniya@gmail.com
rameshtawaniya@gmail.com
ramesh_tawaniya@hotmail.com
Posted by Tawaniya Ramesh at 11:30 PM 1 comments Links to this post

जीवन परिचय भेजें
सारस्वत जगत का प्रकाशन-उद्देश्य जहाँ सारस्वत समाज की विभूतियों का परिचय समाज को करवाना है, वहीं कुरीतियों और कुप्रथाओं को भी भग्न करना है। हमारे लिए यह जानना गौरव की बात ही होगी कि सारस्वतों में भी कितने ही रत्न हैं ? हम ऐसे सारस्वत रत्नों से आपका साक्षात्कार करवायेंगे। आप भी हमें ऐसे व्यक्तियों का जीवन-परिचय (मय चित्र) प्रेषित करें, भले वे ज्ञान, शिक्षा, सेवा, व्यापार, व्यवसाय, उद्यम आदि किसी क्षेत्र में क्यों न हों। ऐसे अलभ्य प्रत्येक समाज का गौरव एवं सिरमोर होते हैं। हमें इस घातक प्रवृति का परित्याग करना ही होगा कि हम राष्ट्र के अन्य समाजों से किसी भी रूप में पिछड़े हुए हैं। हमें किसी प्रकार के हीन-बोध को हमारे अन्तःकरण में प्रविष्ट नहीं होने देना है, हमें सदैव अपना अतीत स्मरण करना है और अपने को, अपने बन्धु-बान्धवों को तथा अपने समाज को प्रत्येक क्षेत्र में प्रोन्नत करके अपना मस्तक गर्वोन्नत करने की उच्चाकांक्षा मन में रखनी है। आप द्वारा प्रेषित समाज के ''सारस्वत रत्न'' का जीवन परिचय प्राप्त होने पर हम सहर्ष प्रकाशित करेंगे। भेजने के लिए हमारा पता :सारस्वत जगतललकार डाकघर के पीछेसारस्वत मार्ग, गंगाशहर रोड बीकानेर-334001 (राजस्थान)
Posted by Tawaniya Ramesh at 9:25 AM 0 comments Links to this post

सारस्वत जगत के नियमोद्देश्य :-
समाज के हितों का संरक्षण, सवंर्धन एवं समाज की आर्थिक, शैक्षणिक, औद्योगिक व नैतिक उन्नति में योगदान करते हुए पथ-प्रदर्शन करना। प्रशंसनीय कार्य जो शैक्षणिक, समाजोन्नति में अग्रसर हो व सामाजिक कुरीतियों एवं बुराईयों सम्बन्धी समस्या आदि पर विचार प्रकाशित कर जागृति हेतु प्रयास करना। व्यापक-हित की सामग्री, निःशुल्क प्रकाशित की जाती है केवल नीजि हित की सामग्री विज्ञापन की श्रेणी में आती है। कृपया पत्र-व्यवहार करते समय ग्राहक कूट-संख्या अवश्य अंकित करें। सामाजिक समाचार से सम्बन्धित सूचनाऐं २५ तारीख से पूर्व भिजवायें। यह निःशुल्क प्रकाशित की जाती है। पत्रिका प्रकाशन का उद्देश्य व्यावसायिक नहीं, यह मिशन स्वरूप प्रकाशित किया जा रहा है। अतः इसकी सुदृढ़ता हेतु अपना आर्थिक एवं रचनात्मक सहयोग प्रदान कर इसके उत्तरोत्तर विकास में सहायक बने। विश्वास रहे पत्रिका नियमित, स्वतन्त्र और निष्पक्ष समाज हित में प्रकाशित होती रही है और रहेगी। पत्रिका नियमित प्राप्त करने हेतु अपना पूर्ण पता भिजवायें। पते में परिवर्तन की सूचना शीघ्र प्रेषित करें।
Posted by Tawaniya Ramesh at 9:25 AM 0 comments Links to this post

सारस्वत जगत के नियमोद्देश्य :-
समाज के हितों का संरक्षण, सवंर्धन एवं समाज की आर्थिक, शैक्षणिक, औद्योगिक व नैतिक उन्नति में योगदान करते हुए पथ-प्रदर्शन करना। प्रशंसनीय कार्य जो शैक्षणिक, समाजोन्नति में अग्रसर हो व सामाजिक कुरीतियों एवं बुराईयों सम्बन्धी समस्या आदि पर विचार प्रकाशित कर जागृति हेतु प्रयास करना। व्यापक-हित की सामग्री, निःशुल्क प्रकाशित की जाती है केवल नीजि हित की सामग्री विज्ञापन की श्रेणी में आती है। कृपया पत्र-व्यवहार करते समय ग्राहक कूट-संख्या अवश्य अंकित करें। सामाजिक समाचार से सम्बन्धित सूचनाऐं २५ तारीख से पूर्व भिजवायें। यह निःशुल्क प्रकाशित की जाती है। पत्रिका प्रकाशन का उद्देश्य व्यावसायिक नहीं, यह मिशन स्वरूप प्रकाशित किया जा रहा है। अतः इसकी सुदृढ़ता हेतु अपना आर्थिक एवं रचनात्मक सहयोग प्रदान कर इसके उत्तरोत्तर विकास में सहायक बने। विश्वास रहे पत्रिका नियमित, स्वतन्त्र और निष्पक्ष समाज हित में प्रकाशित होती रही है और रहेगी। पत्रिका नियमित प्राप्त करने हेतु अपना पूर्ण पता भिजवायें। पते में परिवर्तन की सूचना शीघ्र प्रेषित करें।
Another are you Contact
Rajasthanpatrika Savadata O.P.Tawaniya +919413074482

1 comment: